अब घंटो में नहीं, मिनटों में चार्ज होगी मोबाइल-लैपटॉप की बैटरी

अब घंटो में नहीं, मिनटों में चार्ज होगी मोबाइल-लैपटॉप की बैटरी

प्रेषित समय :11:35:07 AM / Tue, Nov 8th, 2022

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए इसकी चार्जिंग को लेकर हमेशा टेंशन रहती है. रास्ता चलते बैटरी कभी भी ड्रेन हो सकती है. कभी-कभी कहीं बाहर निकलते समय हम देखते हैं कि मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्टवॉच या इलेक्ट्रिक कार की बैटरी डिस्चार्ज है, और उसे चार्ज करने में घंटों का वक्त लग सकता है. लेकिन बहुत जल्द आपकी ये चिंता खत्म हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ये समय घंटों की बजाए मिनटों में बदलने वाला है, और ऐसा हम नहीं ये रिसर्चर कह रहे हैं.

दरअसल IIT गांधी और जापान एडवांस इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स & टेक्नोलॉजी ने मिलकर एक चमत्कार कर दिखाया है. IIT गांधीनगर ने रिसर्च करके एक नए एनोड मटेरियल को खोजा है, जो लिथियम आयन बैटरी को मिनटों में चार्ज कर देता है.

2D एनोड मैटेरियल टाइटेनियम डाइबोराइड से प्राप्त नैनो शीट के इस्तेमाल से बनाया गया है. ये एक मल्टी स्टैक्ड सेंडविच जैसा मैटेरियल है, जो धातु के परमाणु बोरॉन की परतों के बीच मौजूद होता है. इसपर सीएनबीसी आवाज के संवाददाता केतन जोशी ने रिसर्च टीम के प्रमुख से खास बातचीत की और जाना कि आखिर ये कैसे हुआ.

IIT गांधीनगर प्रोफेसर कबीर डिसूजा ने बताया कि अभी लिथियम आयन बैटरी का एनोड मैटेरियल ग्रेफाइड से बनता है. ग्रेफाइड की परत पर छेद नहीं होते हैं, इसके चलते इसकी चार्जिंग में वक्त लगता है. लिथियम बैटरी को चार्ज करने में जो मटेरियल इस्तेमाल होते हैं, उन्हें आम भाषा में एनोड बोला जाता है. लेकिन एनोड मैटेरियल डाईबोराइड से बनाया गया है, जो मिनटों में बैटरी को चार्ज करने में सक्षम है. इस नई तकनीक से हर उस डिवाइस को कुछ मिनटों में चार्ज किया जा सकेगा, जहां उसे घंटों का समय लगता है. मोबाइल से लेकर लैपटॉप, स्मार्ट वॉच और इलेक्ट्रिक कार तक अब चार्जिंग में कम समय लगाएंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply