आज का दिनः गुरुवार, 10 नवंबर 2022, जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता के लिए रोहिणी व्रत सर्वोत्तम है!

आज का दिनः गुरुवार, 10 नवंबर 2022, जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता के लिए रोहिणी व्रत सर्वोत्तम है!

प्रेषित समय :20:47:28 PM / Wed, Nov 9th, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* धार्मिक धारणा के अनुसार 27 नक्षत्रों में से एक प्रमुख नक्षत्र- रोहिणी का व्रत पारिवारिक सुख और आर्थिक तनाव से मुक्ति प्रदान करता है.
* एक निश्चित समयावधि के लिए संकल्प लेकर प्रतिमाह यह व्रत किया जाता है. 
* जिस दिन रोहिणी नक्षत्र प्रभावी होता है, उस दिन रोहिणी व्रत किया जाता है.
* इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखता है और जाने-अनजाने हुई गलतियों, अपराधों आदि के लिए भी क्षमा मांगता है.
* जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता के लिए रोहिणी व्रत सर्वोत्तम है.
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- बिजनेस में लाभ होने के आसार है. दिन आपका शानदार रहेगा. परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा. आज के दिन नए काम शुरू करने से बचें.

वृष राशि:- आपका दिन अच्छा रहने वाला है. मन से किए कामों में सफलता जरूर मिलेगी. सामाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की जरूरत है.

मिथुन राशि:- आज के दिन थोड़ा संभलकर रहें. किसी अनजान लोगों की बातों में ना आएं. मुसीबत में दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा. दिन आपका सामान्य रहेगा.

कर्क राशि:- आपका दिन ठीक ठाक बीतेगा. परिवार का माहौल सामान्य रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अपनी बातों से किसी को ठेंस ना पहुंचाएं.

सिंह राशि:- दिन की शुरुआत परेशानियों से होगी. कामों में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक स्थिति थोड़ी तंग रहेगी. हर परिस्थिति में जीवनसाथी का साथ मिलेगा.

कन्या राशि:- आपका दिन अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज अच्छे अवसर हाथ लगेंगे. खुद को साबित करने का मौका मिलेगा. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा.

तुला राशि:- आपका दिन मिला जुला बीतेगा. कार्यों में आ रही दिक्कतें कम होगीं. घर में हंसी खुशी का माहौल रहेगा. आर्थिक समस्याएं कम होने के आसार हैं.

वृश्चिक राशि:- दिन की शुरुआत बढ़िया होगी. आर्थिक समस्याएं कम होगी. आज किसी खास व्यक्ति से सरप्राइज मिल सकता है. मन आपका प्रसन्न रहेगा.

धनु राशि:- दिन आपका सामान्य रहने वाला है. लंबे वक्त से चली आ रही परेशानी कम होगी. काम का दबाव बढ़ने के आसार है.

मकर राशि:- दिन आपका ठीक ठाक बीतेगा. विदेश से परेशान करने वाली खबर आज आपको मिल सकती है. मन आपका परेशान रहेगा. भविष्य की चिंता सताएगी.

कुम्भ राशि:- आज के दिन किसी जरूरतमंद की मदद करें. दिन आपका बढ़िया बीतेगा. मेहनत के नतीजे मिलेंगे. दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

मीन राशि:- आपका दिन परेशानियों से भरा रहेगा. चिंताओं से घिरे रहेगीं. लव लाइफ में तनाव रहेगा. गुस्से पर  कंट्रोल रखने की जरूरत है.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
- गुरुवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- शुभ                          पहला- अमृत
दूसरा- रोग                            दूसरा- चर
तीसरा- उद्वेग                       तीसरा- रोग
चौथा- चर                            चौथा- काल
पांचवां- लाभ                       पांचवां- लाभ
छठा- अमृत                        छठा- उद्वेग
सातवां- काल                       सातवां- शुभ
आठवां- शुभ                       आठवां- अमृत
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 
-पंचांग-
गुरुवार, 10 नवंबर 2022
रोहिणी व्रत
शक संवत 1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत 2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते25
मास मार्गशीर्ष
दिन काल10:50:52
तिथि द्वितीया - 18:35:12 तक
नक्षत्र रोहिणी - 29:08:17 तक
करण गर - 18:35:12 तक
पक्ष कृष्ण
योग परिघ - 21:11:15 तक
सूर्योदय 06:39:23
सूर्यास्त 17:30:16
चन्द्र राशि वृषभ
चन्द्रोदय 18:45:00
चन्द्रास्त 08:16:59
ऋतु हेमंत
अभिजित मुहूर्त 11:32 ए एम से 12:16 पी एम
अग्निवास पृथ्वी
दिशा शूल दक्षिण
नक्षत्र शूल पश्चिम - 05:08 ए एम, नवम्बर 11 तक
चन्द्र वास दक्षिण
राहु वास दक्षिण

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रमा एकादशी व्रत को करने से ब्रह्महत्यादि समस्त पाप नष्ट हो जाते

करवा चौथ का व्रत उदया तिथि के अनुसार 13 अक्टूबर को रखा जाएगा

कार्तिक मास महात्म्य व्रत एवं स्नान के नियम

करवा चौथ: कुंवारी कन्याओं और पहली बार व्रत करने वालों के लिए होते हैं अलग नियम

Leave a Reply