अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने घाटलोडिया विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, मोरबी सीट से कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है. मोरबी पुल हादसे के बाद से ये सीट चर्चा में है. इस हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. बड़ी बात यह है कि क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है. वहीं, हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से पहली बार कोई चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
- घाट लोहिया से भूपेंद्र पटेल
- अब्दास से सिंह जडेजा
- गांधी धाम से मालती माहेश्वरी
- रपार से वीरेंद्र जड़ेजा
- लिंबाड़ी से जीतू राणा
- चोटिला से श्यामजी भाई चौहान
- धंगदरा से पुरोषितम भाई
- मोरबी से कांति भाई
- बैंकनर से जीतू भाई सोमानी
- राजकोट ईस्ट से प्रताप भाई कांगड़
- राजकोट वेस्ट से दर्शिता प्रकाश
- जसदन से कुंवर जी बावलिया
- जेतपुर से जयेश रादडिया
- जसधर से कुंवरजी भाई
- जैतपुर से जयेश रादडिया
- कलावड से बेदजी अमर भाई चौड़ा
- जामनगर से रवीना जड़ेजा
- द्वारिका पपुभा से मनेका
- पोरबंदर से बाबू भाई पोखरिया
- जूनागढ़ से संजय भाई कोराडिया
- केसोत से देवजी भाई
- सोमनाथ से श्रीमान सिंह परमार
- कोडेना से डॉ. प्रदुम्मन बाजा
- धारी से बल्लभ भाई काकड़िया
- लाठी से जनक भाई तलबिया
- राजोला से हीराभाई सोलंकी
- महुआ से सिवा भाई
- पालिटाना से बीकाभाई बरैया
- भावनगर से जितेंद्र बगहानी
- बोटड़ से घनश्याम भाई
- जंबूसर से देवकिशीर साधु
- खगड़िया से रितेश भाई बसावा
- अंकलेश्वर से ईशवर ठाकोर
- मांडवी से कुंवर जी भाई हलपति
- सूरत से पूर्व अरविंद राणा
- वर्चा रोड से कुमार भाई
इससे पहले बीजेपी ने कल दिल्ली में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर मंथन किया. बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल हए थे. बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. मौजूदा विधायक रुपाणी (66) अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक मुख्यमंत्री थे.
Leave a Reply