Infinix Zero 5G 2023 ने भारत में की एंट्री, मिलेगा पंच-होल 50 मेगाफिक्सल कैमरा

Infinix Zero 5G 2023 ने भारत में की एंट्री, मिलेगा पंच-होल 50 मेगाफिक्सल कैमरा

प्रेषित समय :08:58:06 AM / Thu, Nov 10th, 2022

इनफिनिक्स ने इस साल के शुरुआत में Infinix Zero 5G 2023 को लॉन्च किया था, और अब कंपनी ने चुपके से इसके सक्सेसर फोन इनफिनक्स ज़ीरो 5G 2023 को भी पेश कर दिया है. पिछले फोन के मुकाबले ये अपडेटेड चिपसेट और नए अपग्रेड के साथ आता है. इस फोन में 6.78 इंच का IPS LCD डिस्प्ले, पंच होल डिज़ाइन और 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने ऑफिशियल साइट पर इसकी लिस्टिंग नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसका ऐलान जल्द किया जाएगा. इनफिनिक्स Zero 5G 2023 एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है, और इसमें 6.78-इंच का फुल HD+ IPS LTPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080×2,460 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Dimensity 1080 5G मिलता है, जो कि 8GB की RAM और Arm Mali-G68 MC4 GPU से लैस है. इसके इंटरनल रैम को वर्चुअली 5GB तक बढ़ाया जा सकता है.

मिलेगा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
कैमरे के तौर पर Infinix Zero 5G 2023 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ क्वाड कियर फ्लैश मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और दो कैमरे 2 मेगापिक्सल शूटर के साथ आते हैं. सेल्फी के लिए इस नए Infinix फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है, जो कि डुअल फ्रंट फ्लैश के साथ आता है. इसका रियर कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेकेंड (fps) के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग आता है. Infinix Zero 5G 2023 फोन की इंटरनल स्टोरेज को  256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें Wi-Fi 6 a/b/g/n/ac/ax, 5G, FM radio, ब्लूटूथ, GPS, OTG, और एक 3.5mm हेडफोन जैक, और एक USB Type-C पोर्ट.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply