प्रदीप द्विवेदी. शोले फिल्म में अपने जमाने के स्थापित तीन सुपर एक्टर, सुपर स्टार- संजीव कुमार, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन थे, लेकिन इसमें एकदम नए अमजद खान को गब्बर सिंह ने वह लोकप्रियता दिलाई कि अमजद खान नहीं रहे, लेकिन गब्बर आज भी जिंदा है.
बॉलीवुड के इतिहास में लोकप्रियता के मामले में अब तक गब्बर सिंह को कोई खलनायक मात नहीं दे पाया है.
सितारों के समीकरण पर भरोसा करें, तो अमजद खान के लिए 1972 में शुरू हुई सूर्य की महादशा ने उन्हें नेगेटिव रोल का सुपर स्टार बनाया, उनकी जन्म कुण्डली में सूर्य तुला राशि में स्थित है, जो कि सूर्य की नीच राशि है, सूर्य आठवें भाव का स्वामी होकर दसवें कर्मभाव में स्थित है, सूर्य की दृष्टि चौथे घर पर है, जबकि गुरु, शनि की पूर्ण दृष्टि सूर्य पर है, यही वजह है कि अमजद खान को गब्बर सिंह ने बुलंदियों पर पहुंचाया.
अमजद खान भारतीय फिल्मों में प्रसिद्ध अभिनेता जयंत के पुत्र थे, जिन्हे वे अपना गुरु मानते थे.
दिलचस्प बात यह है कि शत्रुघ्न सिन्हा के सितार भी गजब के हैं, वे सुपर स्टार बन पाए हों या नहीं, लेकिन उनके कारण बॉलीवुड को दो सुपर स्टार मिले- अमजद खान और अमिताभ बच्चन, शोले के गब्बर सिंह की भूमिका पहले शत्रु को ही दी गयी थी, लेकिन समयाभाव की वजह से इनकार कर दिया, तो गब्बर का रोल अमजद खान को मिल गया, इसी तरह जंजीर भी शत्रु के पास समय नहीं होने के कारण अमिताभ बच्चन को मिली थी.
शोले और जंजीर ने बॉलीवुड का अंदाज और इतिहास ही बदल के रख दिया.
शोले के अलावा अमजद खान ने कुर्बानी, लव स्टोरी, चरस, हम किसी से कम नहीं, इनकार, परवरिश, शतरंज के खिलाड़ी, देस-परदेस, दादा, गंगा की सौगंध, कसमे-वादे, मुकद्दर का सिकन्दर, लावारिस, मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, कालिया, नसीब, हिम्मतवाला जैसी अनेक सुपर हिट फिल्में की, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में अमर तो शोले के गब्बर ने ही बनाया है!
जन्मदिन स्पेशल: ‘गब्बर सिंह’ के लिए पहली पसंद नहीं थे अमजद खान
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन
फिल्मसिटी कॉलिंग.... बॉलीवुड में टैलेंट के लिए अभिनव अवसर!
'बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड' पर शेफाली शाह बोलीं- 'ये एनर्जी की बर्बादी है
बॉलीवुड के नास्त्रेदमस! फोकट नगरी, फेकू राजा?
'शमशेरा' हुई बुरी तरह ट्रोल, लोगे बोले- बॉलीवुड ने फिर की हिंदुओं की भावनाएं आहत
जेनिफर विंगेट अब करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, कार्तिक आर्यन के साथ करेंगी स्क्रीन शेयर
Leave a Reply