आज का दिनः रविवार, 13 नवंबर 2022, सूर्योपासना से प्राप्त होती है... जीवन शक्ति!

आज का दिनः रविवार, 13 नवंबर 2022, सूर्योपासना से प्राप्त होती है... जीवन शक्ति!

प्रेषित समय :21:26:29 PM / Sat, Nov 12th, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* पंचदेवों में से एकमात्र प्रत्यक्ष देव सूर्य की पूजा-अर्चना से जीवन शक्ति प्राप्त होती है, जीवन ऊर्जावान बनता है क्योंकि शेष सारे ग्रह सूर्यदेव से ही ऊर्जा प्राप्त करते हैं.
* विभिन्न राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से प्रसिद्धि/प्रतिष्ठा प्राप्त होने के साथ साथ विविध लाभ भी होते हैं.
* मेष राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से संतान सुख और ज्ञान सुख प्राप्त होता है.
* वृष राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से घर/वाहन आदि भौतिक सुख प्राप्त होते हैं.
* मिथुन राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से पदोन्नति/पराक्रम की प्राप्ति होती है.
* कर्क राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से धन संचय का लाभ मिलता है.
* सिंह राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.
* कन्या राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से विदेश जाने के और वहां प्रसिद्धि प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होते हैं तथा व्यय नियंत्रण का लाभ मिलता है.
* तुला राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से धनलाभ होता है.
* वृश्चिक राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से उत्तम रोजगार के अवसर मिलते हैं, कर्मक्षेत्र में सम्मान मिलता है.
* धनु राशि/लग्न वालों का सूर्योपासना से भाग्योदय होता है तथा धर्मलाभ मिलता है.
* मकर राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से सर्वकष्टों से मुक्ति मिलती है.
* कुंभ राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से पारिवारिक सुख-शांति प्राप्त होती है.
* मीन राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से ऋण, रोग और शत्रु से मुक्ति मिलती है. 
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- कारोबार का विस्तार के योग के बीच नई योजना का लाभ मिलेगा. परिजनों का व्यवहार कमजोर रहेगा. दाम्पत्य सम्बन्धों में मधुरता आएगी. धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी.

वृष राशि:- काम बहुत है आप अच्छे से कार्यनीति तय करें, अन्यथा काम आरम्भ ही न करें. धैर्य से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें. मध्यान्ह से कुछ राहत का अनुभव होगा. कोर्ट कचहरी के चक्कर लग सकते हैं.

मिथुन राशि:- अनुकूल समय का सदुपयोग करें. महत्व के कायोँं को प्राथमिकता दें. संतान सुख सम्भव है. वाहन खरीदने का मन होगा. स्वास्थ का ध्यान रखते हुए,अपनी संगत बदलें. बड़ों का आदर करें.

कर्क राशि:- लंबित कार्यों में आशाएं बलवती होंगी. सामाजिक संबंधों में प्रगाढता आएगी. यात्रा सफल रहेगी. शुभ कायों में व्यय होगा. लेकिन, शासन-प्रशासन का सहयोग न मिलने से कार्य बाधित होंगे.

सिंह राशि:- शुभ समाचारों की प्राप्ति के बीच साझेदारी में किए कारोबार में तरक्की होगी. धन लाभ होता रहेगा. नया मकान दुकान खरीदने के योग है. धर्म-कर्म में रूचि बढेगी. यात्रा सफल रहेगी.

कन्या राशि:- समय अनुकूल नहीं है, अत: निवेश से बचें. धैर्य से कार्य सम्पादन में लगे रहें. रूके कार्यों की पूर्ति की होंगी. शुभ कार्यों में मन लगेगा. विदेश जाने के योग बन रहे हैं.

तुला राशि:- कम समय में काम को पूरा करने में लगे रहेंगे. समय का सदुपयोग करें. विशेष महत्व के कार्य पूरा करने का प्रयास करें. सफलता मिलेगी. कारोबारी समस्याओं से सामना होगा. . सायंकाल यात्रा न करें.

वृश्चिक राशि:- समय अनुकूल नहीं है, अत: सतर्क रहें. कोई नया काम आरम्भ करने में विलंब होगा. किसी अपने के प्रति शुभ भावनाओं का उदय होगा. आशाएं बलवती होंगी.

धनु राशि:- समय का सदुपयोग करते हुए दोस्तों के साथ मिल कर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. विशेष लोगों से मुलाकात के बीच मनचाही कार्य सिद्धि होगी. झूठ बोल कर फंस सकते हैं.

मकर राशि:- शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा. आश्वासन प्राप्त होंगे. कारोबार में सफलता मिलेगी. सामाजिक संबंधें का लाभ मिलेगा. शुभ कार्यों में व्यय होगा. लेकिन, अपनों की बातों से मन दुखी होगा.

कुम्भ राशि:- दिन की शुरुआत व्यस्तता पूर्वक रहेगी. कारोबार में सफलता मिलेगी. भाग्य में प्रबलता रहेगी. दूर स्थान से सुखद संदेश प्राप्त होंगे. देव दर्शन और निजी कार्यो में समय बीतेगा.

मीन राशि:- आध्यात्मिक तरक्की होगी. धन लाभ के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे. परिजनों का सहयोग मिलेगा. अनुबन्धों की पूर्ति होगी. सम्बन्धों का लाभ मिलेगा. न्याय पक्ष उत्तम.
 *आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.- 
 - रविवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा                रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- उद्वेग                            पहला- शुभ
दूसरा- चर                             दूसरा- अमृत
तीसरा- लाभ                           तीसरा- चर
चौथा- अमृत                           चौथा- रोग
पांचवां- काल                          पांचवां- काल
छठा- शुभ                               छठा- लाभ
सातवां- रोग                           सातवां- उद्वेग
आठवां- उद्वेग                          आठवां- शुभ
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  
रविवार, 13 नवंबर 2022
शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते28
मास मार्गशीर्ष
दिन काल 10:46:55
तिथि पंचमी - 24:54:08 तक
नक्षत्र आर्द्रा - 10:18:14 तक
करण कौलव - 11:39:40 तक, तैतिल - 24:54:08 तक
पक्ष कृष्ण
योग साघ्य - 22:48:31 तक
सूर्योदय 06:41:44
सूर्यास्त 17:28:40
चन्द्र राशि मिथुन - 30:30:36 तक
चन्द्रोदय 21:14:00
चन्द्रास्त 11:01:59
ऋतु हेमंत
अभिजित मुहूर्त 11:32 ए एम से 12:16 पी एम
अग्निवास पाताल - 12:51 ए एम, नवम्बर 14 तक , पृथ्वी
दिशा शूल पश्चिम
चन्द्र वास पश्चिम
राहु वास उत्तर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छठ पूजा :शुभ मुहूर्त में उगते सूर्य को अर्घ्य दें !

CHHATH POOJA : छठव्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य, देश भर में तमाम घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

पूजा में धूप-दीप प्रज्ज्वलित करने का क्या महत्व हैं?

Dry Day- दिल्ली में छठ पूजा के दिन शराब की बिक्री पर रोक, राजधानी में ड्राई डे रहेगा

Leave a Reply