एमपी में शिवराज मंत्रीमंडल में जल्द होगा फेरबदल, 10 नए चेहरे होगें शामिल

एमपी में शिवराज मंत्रीमंडल में जल्द होगा फेरबदल, 10 नए चेहरे होगें शामिल

प्रेषित समय :20:14:38 PM / Sun, Nov 13th, 2022

पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार में जल्द ही फे रबदल होगा. जिसमें 10 नए चेहरों को मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है. अभी सीएम श्री चौहान को मिलाकर कैबिनेट में 31 सदस्य है, वहीं चार  पद रिक्त है. ऐसा माना जा रहा है कि नॉन परफारमेंस वाले मंत्रियों को बदला जाएगा. कोर कमेटियों में इस बात पर सहमति बन चुकी है, क्योकि कुछ की शिकायत कोर कमेटी तक पहुंच चुकी है.

                                    सूत्रों की माने तो शिवराजसिंह चौहान मंत्रीमंडल में यह तीसरा फेरबदल होगा, हालांकि फेरबदल इसी माह होना था कि लेकिन गुजरात में चुनाव को देखते हुए दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े तक फेरबदल होगा, जब शीतकालीन सत्र भी शुरु होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि फेरबदल में सिधिंया कोटे के लोग भी शामिल है. वर्तमान में सिधिंया कोटे से 6 कैबिनेट व तीन राज्यमंत्री है. शिवराजसिंह चौहान मंत्रीमंडल में जातीय समीकरण का विशेष ध्यान रखा गया है. अभी दस मंत्री क्षत्रिय है जिसमें गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, अरविंद सिंह भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया, महेंद्र सिंह सिसोदिया,बृजेंद्र प्रताप सिंह, ओपीएस भदौरिया, ऊषा ठाकुर, व इंदर सिंह परमार है. इसी तरह ओबीसी में कमल पटेल, मोहन यादव, भारतसिंह कुशवाहा, भूपेन्द्रसिंह, रामकिशोर कांवरे, ब्रजेन्द्रसिंह यादव, सुरेश धाकड़ है. इसके अलावा एससी में जगदीश देवड़ा, तुलसी सिलावट व प्रभुराम चौधरी, एसटी में विजय शाह, बिसाहूलाल सिंह, मीनासिंह व प्रेमसिंह है.

नए दावेदार पर एक नजर-

सूत्रों की माने तो नए दावेदारों में जतारा से हरीशंकर खटीक, भोपाल से विष्णु खत्री, रामेश्वर शर्मा, गुना से जजपालसिंह जज्जी, रीवा से राजेन्द्र शुक्ल, शरदेंदु तिवारी, कटनी से संजय पाठक, मनोज चौधरी व महेन्द्र हार्डिया है.

जबलपुर सहित 6 जिलों में संगठनात्मक बदलाव होगा-

वहीं दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा संगठनात्मक बदलाव पर भी विचार विमर्श किया गया है. आने वाले दिनों में जबलपुर, शाजापुर, डिंडौरी, मंडला, अनूपपुर, सतना, सिंगरौली व झाबुआ के नगर अध्यक्षों को भी बदला जा सकता है. इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों को भी बदलने की भी चर्चा चल रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply