थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर में आई गिरावट, घटकर 8.39 प्रतिशत पर पहुंची

थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर में आई गिरावट, घटकर 8.39 प्रतिशत पर पहुंची

प्रेषित समय :14:18:17 PM / Mon, Nov 14th, 2022

दिल्ली. केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर घटकर 8.39 प्रतिशत पर आ गई. सितंबर में यह 10.7 प्रतिशत पर थी. सितंबर महीने में थोक महंगाई जहां दोहरे अंक में थी, वह अक्टूबर में गिरकर एक अंक में आ गई है. अगर पिछले एक साल का रिकॉर्ड देखें तो अक्टूबर 2021 में यह 13.83 प्रतिशत थी.

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि थोक महंगाई में कमी इसलिए आई है क्योंकि मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल, फैब्रीकेटेड मेटल प्रोडक्ट, टेक्सटाइल्स, मिनरल आदि के रेट में तेजी से गिरावट आई है. इसका फायदा थोक महंगाई दर में मिला है और अक्टूबर में यह गिरकर एक अंक में दर्ज की गई है. मुख्य चीजों की महंगाई अभी 11.04 परसेंट दर्ज की गई है, जो एक साल पहले 7.38 प्रतिशत थी. इसी तरह खाने-पीने के सामानों की थोक महंगाई अक्टूबर 2021 की तुलना में अक्टूबर 2022 में 8.33 प्रतिशत हो गई है.

इसी तरह पिछले अक्टूबर से इस अक्टूबर तक सब्जियों के थोक भाव में भी तेजी देखी गई है. दूसरी ओर, कच्चे पेट्रोलियम और मिनरल गैस की थोक महंगाई में पिछले एक साल में थोड़ी नरमी आई है. पिछले अक्टूबर में कच्चे तेल और गैस की थोक महंगाई दर 86.36 प्रतिशत थी जो इस साल अक्टूबर में घटकर 43.57 प्रतिशत पर आ गई है.

अक्टूबर में बने-बनाए सामानों की महंगाई 4.42 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले की अवधि में 12.87 प्रतिशत थी. ईंधन और बिजली की महंगाई दर अक्टूबर 2021 में 38.61 प्रतिशत से घटकर 23.17 प्रतिशत हो गई. इसके साथ ही भारत में थोक महंगाई दर लगातार 18 महीनों से दहाई अंकों में रहने का रिकॉर्ड टूट गया है. अक्टूबर 2022 के होलसेल महंगाई सूचकांक में माह-दर-माह परिवर्तन सितंबर 2022 की तुलना में 0.26 प्रतिशत रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद्र सरकार ने दी पेंशनधारकों को बड़ी राहत: ओरिजनल बेसिक पेंशन पर ही दी जाएगी महंगाई राहत

Britain में बेकाबू हुई महंगाई, 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची, खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी से बनी स्थिति

Inflation: आम आदमी को लगा महंगाई का झटका: अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम

छत्तीसगढ़: दीवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, 5 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

बेलारूस: महंगाई से निपटने के लिए देश में उत्पादों की मूल्य वृद्धि पर ही प्रतिबंध लगा दिया

Leave a Reply