आज से बदलेंगे, सभी राशियों के दिनमान

आज से बदलेंगे, सभी राशियों के दिनमान

प्रेषित समय :19:57:21 PM / Mon, Nov 14th, 2022

आज यानी 14 नवंबर से आकाश मंडल मे ग्रह स्थिति मे विशेष परिवर्तन होने वाला है,मंगल ग्रह वक्री गति से वृषभ राशि मे वापस प्रवेश करेंगे और 13 जनवरी तक वक्री रहेंगे, 13 जनवरी से मार्गी होकर 13 मार्च  को मिथुन राशि मे प्रवेश करेंगे.
*मंगल की दृष्टि मे सूर्य, बुध और शुक्र का आना*-14 नवम्बर को मंगल वृषभ मे आयेंगे और सामने उनकी राशि वृश्चिक मे तुला राशि से बुध,शुक्र और सूर्य आ जायेंगे यह बड़ा विशिष्ट योग बन रहा है, सूर्य,बुध, शुक्र का मंगल की राशि और दृष्टि मे आना.
*मंगल और शुक्र का राशि परिवर्तन और दृष्टि संबंध भी*-शुक्र देव अपनी राशि से तुला से मंगल देव की राशि मे आएंगे और मंगल देव बुध की राशि से शुक्र की राशि मे आयेंगे, मंगल और शुक्र एक दूसरे को देखेंगे और राशि परिवर्तन भी होगा, युद्ध के देवता प्रेम की राशि मे रहेंगे और प्रेम के देवता युद्ध की राशि मे.
*व्यापार मे विशेष उठापटक और तेजी मंदी का योग बनेगा, जिन वस्तुओं मे मंदी थी वो तेज होंगी.
*मूल्यवान धातु मे तेजी का योग बनेगा, लेकिन ज्यादा तेजी न समझे.
*कपड़ा, सौंदर्य, उत्सव से जुड़ी वस्तुओं मे तेजी के योग बनेंगे.
*चांदी मे तेजी का योग बनेगा.
*मसालों मे मंदी बन सकती है.

*सभी राशियों के लिए परिणाम
*मेष*- रुके हुए धन को निकालने का प्रयास करें, नवीन निवेश से बचें.
*वृषभ*-व्यापार मे खास सफलता का योग,परिवार मे शुभ मांगलिक कार्य बनेंगे.
*मिथुन*-समय कष्टकारी है, स्वास्थ्य का ध्यान रखें,अस्पताल भ्रमण के योग.
*कर्क*- शुभ समय, आमदनी मे वृद्धि के योग,विशेष लाभ, नौकरी रोजगार मे महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.
*सिंह*-राज्य से खास सफलता, पदोन्नति, महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के योग, समय का लाभ लें.
*कन्या*-यात्रा आदि के योग, खिलाडी वर्ग, सेना और पुलिस के लिए विशेष समय. 
*तुला*- इस राशि के लिए शानदार सफलता का योग,आर्थिक क्षेत्र मे विशेष सफलता मिलेगी.
* वृश्चिक  -परिवार मे शुभ मांगलिक कार्य होंगे,व्यापार मे अच्छे परिणाम मिलेंगे.
*धनु*-रोग,ऋण, शत्रु नष्ट होंगे, बाहरी क्षेत्रों मे प्रवास का योग, खर्च पर संयम रखें.
*मकर*-आमदनी के स्तोत्र अच्छा लाभ देंगे, शिक्षा और संतान की और से लाभ मिलेगा.
*कुंभ*-वाहन, भवन से जुड़े कार्यों मे समय व्यतीत होगा, सामाजिक कार्यो मे समय गुजरेगा.
*मीन*-भाग्यवर्धक यात्रा आपको आपको लाभान्वित करेगी, यात्रा से भाग्य उदय का योग.

*पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"
9893280184

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली में केंद्र त्रिकोण के ग्रहों का आपसी दृष्टि संबंध

कुंडली के दूसरे घर में ग्रहों के प्रभाव

कुंडली में हंस महापुरुष योग बना देता है जातक को प्रसिद्ध और ज्ञानी

जन्मकुंडली के चतुर्थ भाव में स्थित शनिदेव का फल

जन्मकुंडली में मंगल शनि युति

Leave a Reply