बर्थडे पार्टी मेकअप करने में होती है दिक्कत, यहां देखें कुछ टिप्स

बर्थडे पार्टी मेकअप करने में होती है दिक्कत, यहां देखें कुछ टिप्स

प्रेषित समय :10:01:28 AM / Tue, Nov 15th, 2022

मेकअप के दौरान जो सबसे ज्यादा कॉमन मिस्टेक की जाती है वह है ऑकेजन के मुताबिक मेकअप न करना। ऐसे में या तो आपका मेकअप बहुत ओवर हो जाता है या फिर दूसरे लोगों के मुताबिक कम रह जाता है। एक परफेक्ट मेकअप का किया जाना बेहद जरूरी है। यहां हम बता रहे हैं बर्थडे पार्टी मेकअप के लिए कुछ टिप्स।

1) फाउंडेशन न हो जाए ओवर
जब आप पार्टी को देखते हुए मेकअप करेंगी तो आपका लुक काफी निखर कर आएगा और सभी लोगों में आप सबसे अलग दिखेंगी। कई बार पार्टी के मुताबिक बेस काफी ज्यादा हैवी हो जाता है और ऐसे में आप वाकई सभी लोगों से अलग दिखने लगती हैं! ऐसे में हमेशा पार्टी की जगह और टाइमिंग चेक करें। पार्टी छोटी होने के साथ ही दिन में है तो सिर्फ कंसीलर लगाएं और पार्टी वाकई ग्रैंड है तो फुल कवरेज फाउंडेशन लगा सकते हैं।

2) ब्लश है सबसे जरूरी
जब आप फाउंडेशन या कंसीलर की मदद से चेहरे के सभी दाग धब्बे छुपा देते हैं और फिर ब्लश लगाना भूल जाते हैं तो इसकी वजह से चेहरा काफी भद्दा दिखने लगता है। एक खूबसूरत लुक के लिए चीकबोंस पर ब्लश को लगाएं। इसे अच्छे से स्किन के साथ ब्लेंड करें। 

3) गलत लिपस्टिक रंग बिगाड़ेगा लुक
लुक को इंहेंस करने के लिए एक आकर्षित लिप शेड जरूरी है। हालांकि ये आपकी ड्रेस से भी मैच करता होना चाहिए। ऐसे में अगर आप डार्क रंग(लाल, हरा, ऑरेंज) के कपड़े पहन रहे हैं तो मोव रंग में आने वाले न्यूड लिपस्टिक का चुनाव करें। वहीं अगर हल्का रंग (स्काई ब्लू, लाइट पिंक) पहन रही हैं तो एक डार्क रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं। 

4) आईलाइनर पर दें ध्यान
मार्केट में जब आप काले रंग का आईलाइनर लेने जाते हैं तो आपको इसमें भी दो रंग मिलते हैं। एक वो जो काफी ज्यादा शाइनी होता है और एक ग्रेबेस्ड होता है। अब अगर लाल, ब्राउन, मजेंटा लिपस्टिक लगा रहे हैं तो ग्रे बेस्ट लाइनर लें। और अगर न्यूड लिपस्टिक लगा रही हैं तो शाइनी लाइनर लगा सकती हैं।

5) यूं सॉल्व करें हाइलाइचर की कंफ्यूजन
हाईलाइटर आपके चेहरे पर एक ग्लो लुक को जोड़ता है, लेकिन इसी के साथ ये लुक को हैवी बना देता है। अगर आप अपने बर्थडे पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं तो इसे चीकबोंस, ब्रो-बोंस पर लगा सकती हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply