आज का दिनः शनिवार,19 नवंबर 2022, हर संकट से मुक्ति देता है....संकट मोचन हनुमानाष्टक!

आज का दिनः शनिवार,19 नवंबर 2022, हर संकट से मुक्ति देता है....संकट मोचन हनुमानाष्टक!

प्रेषित समय :20:41:46 PM / Fri, Nov 18th, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* हर व्यकित के जीवन में कोई-न-कोई संकट जरूर आता है, ऐसे समय में हर संकट से मुक्ति देता है....संकटमोचन हनुमानाष्टक.
* इसमें महावीर हनुमान को संकट से मुक्ति के लिए प्रार्थना के साथ-साथ, रामायण के ऐसे प्रसंगों का उल्लेख है, जब महावीर हनुमान ने घोर संकट से मुक्ति प्रदान की थी.
* किसी भी संकट के समय संकट मोचन हनुमानाष्टक का पाठ, हर संकट के तनाव से मुक्ति प्रदान करता है!
॥ संकट मोचन हनुमानाष्टक ॥
॥ मत्तगयन्द छन्द ॥
बाल समय रवि भक्षि लियोतब तीनहुँ लोक भयो अँधियारो.
ताहि सों त्रास भयो जगको यह संकट काहु सों जात न टारो.
देवन आनि करी बिनतीतब छाँड़ि दियो रबि कष्ट निवारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
बालि की त्रास कपीस बसैगिरि जात महाप्रभु पंथ निहारो.
चौंकि महा मुनि साप दियोतब चाहिय कौन बिचार बिचारो.
कै द्विज रूप लिवाय महाप्रभुसो तुम दास के सोक निवारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
अंगद के सँग लेन गये सियखोज कपीस यह बैन उचारो.
जीवत ना बचिहौ हम सो जुबिना सुधि लाए इहाँ पगु धारो.
हेरि थके तट सिंधु सबैतब लाय सिया-सुधि प्रान उबारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
रावन त्रास दई सिय कोसब राक्षसि सों कहि सोक निवारो.
ताहि समय हनुमान महाप्रभुजाय महा रजनीचर मारो.
चाहत सीय असोक सों आगि सुदै प्रभु मुद्रिका सोक निवारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
बान लग्यो उर लछिमन केतब प्रान तजे सुत रावन मारो.
लै गृह बैद्य सुषेन समेत तबैगिरि द्रोन सु बीर उपारो.
आनि सजीवन हाथ दईतब लछिमन के तुम प्रान उबारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
रावन जुद्ध अजान कियोतब नाग कि फाँस सबै सिर डारो.
श्रीरघुनाथ समेत सबै दलमोह भयो यह संकट भारो.
आनि खगेस तबै हनुमान जुबंधन काटि सुत्रास निवारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
बंधु समेत जबै अहिरावनलै रघुनाथ पताल सिधारो.
देबिहिं पूजि भली बिधि सोंबलि देउ सबै मिलि मंत्र बिचारो.
जाय सहाय भयो तब हीअहिरावन सैन्य समेत सँहारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
काज कियो बड़ देवन के तुमबीर महाप्रभु देखि बिचारो.
कौन सो संकट मोर गरीब कोजो तुमसों नहिं जात है टारो.
बेगि हरो हनुमान महाप्रभुजो कुछ संकट होय हमारो.
को नहिं जानत है जग मेंकपि संकटमोचन नाम तिहारो॥
॥ दोहा ॥
लाल देह लाली लसे,अरू धरि लाल लँगूर.
बज्र देह दानव दलन,जय जय कपि सूर॥
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- जो भी करें, दिल से करें,जलने वालों को जलने दें. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. लोगों से प्रोत्साहन मिलेगा. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. बुरी संगत छोड़ दें, अन्यथा नुकसान होगा.

वृष राशि:- कार्यस्थल पर जो लोग आप को पसंद नहीं करते थे, वे आप के कार्यों की तारीफ़ करेंगे. कार्य पूर्ण करने के लिए किसी की मदद लेना होगी. बिना पूछे अपनी राय न दें.

मिथुन राशि:- तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, बेहतर होगा कहीं घुमने चले जायें. आप के अपनों को आप की जरूरत है. मोज-मस्ती पर खर्च होगा. पिता के व्यवहार में परिवर्तन से चिंतित रहेंगे.

कर्क राशि:- अकारण किसी विवाद में फंस सकते हैं. मानसिकता को बदलने की बहुद जरूरत है. उन्नति में बाधा आयेगी. कोई खुशखबरी सुन सकते हैं. यात्रा सुखद रहेगी.

सिंह राशि:- नौकरी बदलने का मन   बना चुके हैं. किसी की सिफारिश से कार्य हो सकता हैं. संचित धन का निवेश लाभप्रद रहेगा. किसी के बहकावे में आने से रिश्ते कमजोर होंगे. संतान सुख की प्राप्ति संभव है.

कन्या राशि:- दिन की शुरुआत में मन उदास रहेगा. किसी विषय को समझने की जिज्ञासा रहेगी. अपने अधिनस्तों के किये कार्यों की सराहना करें, लाभ होगा.

तुला राशि:- विवादित मामलों में विजय प्राप्त होगी. कुछ नया सिखने को मिलेगा. जिंदगी से जुड़ी निजी बातें आज सामने आ सकती है. नौकरी में उत्साह की कमी रहेगी.

वृश्चिक राशि:- प्रतियोगिता में सफल होंगे. जीवन साथी के साथ मतभेद संभव है. अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें. मनचाहा जवाब न मिलने से निराश रहेंगे.

धनु राशि:- नकारात्मक सोच बनेगी. स्वयं अपने आप पर से नियंत्रण खो देंगे. मित्रों से मतभेद हो सकते है. कार्यस्थल पर जनहानि के योग हैं. इष्टबल मजबूत करें.

मकर राशि:- अपने प्रोफेशन से आप न खुश हैं, समय के साथ स्थिति आप के अनुकूल बनेगी. जीवनसाथी का व्यवहार मनोबल बढ़ायेगा. कर्ज लेने की स्थिति निर्मित हो सकती है.

कुम्भ राशि:- जरूरत मंद लोगों की मदद करें. मांगलिक कार्यक्रमों की रूप रेखा बनेगी. राजनेतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पैसों का लेन देन संभव है. खान-पान पर ध्यान दें. स्वास्थ बिगड़ सकता है.

मीन राशि:- घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे. विद्यार्थी परिणामों को लेकर चिंतित रहेंगे. मेहमानों का आगमान हो सकता है. जमीन जायदाद के मसले निपटेंगे. धन कमाने की चाह में कोई गलत फैसले न लें.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 
*यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
 शनिवार का चौघडिय़ा 
दिन का चौघडिय़ा       रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- काल              पहला- लाभ
दूसरा- शुभ              दूसरा- उद्वेग
तीसरा- रोग              तीसरा- शुभ
चौथा- उद्वेग             चौथा- अमृ
पांचवां- चर               पांचवां- चर
छठा- लाभ                छठा- रोग
सातवां- अमृत            सातवां- काल
आठवां- काल             आठवां- लाभ
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 
पंचांग 
शनिवार,19 नवंबर 2022
शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते4
मास मार्गशीर्ष
दिन काल10:39:36
तिथि दशमी - 10:32:37 तक
नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी - 24:15:08 तक
करण विष्टि - 10:32:37 तक, बव - 22:44:12 तक
पक्ष कृष्ण
योग विश्कुम्भ - 24:23:59 तक
सूर्योदय 06:46:28
सूर्यास्त 17:26:04
चन्द्र राशि कन्या
चन्द्रोदय 26:48:59
चन्द्रास्त 14:37:00
ऋतु हेमंत
अभिजित मुहूर्त 11:34 ए एम से 12:17 पी एम
अग्निवास आकाश - 10:29 ए एम तक , पाताल
दिशा शूल पूर्व
नक्षत्र शूल उत्तर - 12:14 ए एम, नवम्बर 20 तक
चन्द्र वास दक्षिण
राहु वास पूर्व

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कष्ट निवारण के लिए हनुमान जी के कुछ महत्वपूर्ण मंत्र

नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा महाकुंभ भेड़ाघाट की सफलता के लिए हनुमानजी के 1100 नाम से हवन किया

छठ पूजा :शुभ मुहूर्त में उगते सूर्य को अर्घ्य दें !

भारत के विभिन्न शहरों में धनतेरस के लिए शुभ मुहूर्त!

Leave a Reply