मुंबई. भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर में फिर से किलकारी गूंजी है. मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी नाना-नानी बन गए हैं. उनके परिवार का कहना है कि ईशा और उनके पति आनंद पीरामल को 19 नवंबर को जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद मिला. एक दिन बाद ऑफिशियली घोषणा की गई. वहीं इससे पहले पिछले साल 10 दिसंबर 2020 में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी पिता बने. उनकी पत्नी श्लोका ने एक बेटे को जन्म दिया था. इस तरह मुकेश अंबानी दादा बन गए.
रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को हुई थी. उन्होंने आनंद पीरामल से शादी की है. यह शादी मुंबई में संपन्न हुआ था. शादी का पहला कार्ड सिद्धिविनायक मंदिर में चढ़ाकर बप्पा को आमंत्रित किया था. वहीं, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई इटली के लेक कोमो में हुई थी. शाही अंदाज में दोनों की सगाई का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां मौजूद थीं. सगाई का फंक्शन पूरे तीन दिन तक चला था.
आनंद पीरामल भी बिजनेस टायकून
ईशा और आनंद पीरामल लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जहां ईशा अंबानी परिवार की लाडली है तो वहीं आनंद पीरामल भी बिजनेस टायकून हैं. आनंद अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे हैं. आनंद पीरामल अपने पिता अजय पीरामल की कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply