जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के 7 गुर्गो पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित, कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सम्पत्ति हड़पने का मामला

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के 7 गुर्गो पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित, कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सम्पत्ति हड़पने का मामला

प्रेषित समय :22:04:50 PM / Sun, Nov 20th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर साजिश करके सम्पत्ति हड़पने के मामले में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के बेटे सरताज व उसके गुर्गो के खिलाफ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है. हालांकि पुलिस की टीमों द्वारा रज्जाक पहलवान के गुर्गो को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.  
                                  पुलिस के अनुसार ओमती थाना में अपराध क्रमंाक 343/2022 धारा 386, 389,420,467,468,471,452,506,120बी,308,341 भादवि एवं 25 आम्र्स एक्ट के प्रकरण में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर षणयंत्र पूर्वक सम्पत्ति हड़पकर धोखाधडी की. इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के बेटे मोहम्मद सरताज निवासी मकान नम्बर 209, रपटा नया मोहल्ला बडी ओमती, अब्दुल मजीद उर्फ करिया पिता अब्दुल वाहिद उर्फ बब्बन कबाडी निवासी अब्दुल उस्ताद का अखाडा नया मोहल्ला ओमती, श्रीमति गौसिया बी पति अब्दुल हसीब खान निवासी 1037 नया मोहल्ला ओमती, साकिब शूटर पिता अयाजुर रहमान निवासी ओमती, शेखू उर्फ अब्दुल सहीद पिता अब्दुल हसीब निवासी सरफराज पेंटर का बाडा नया मोहल्ला ओमती, नन्हें उर्फ अब्दुल नईम पिता अब्दुल हसीब खान निवासी 1037 नया मोहल्ला ओमती व निसार पिता अब्दुल जब्बार मास्टर निवासी नया मोहल्ला ओमती की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. इसके बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसके चलते एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इन सभी की गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले को 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए उन लोगों पर भी नजरें जमाए है, जिनके संपर्क में आरोपी है. क्योंकि पुलिस अधिकारियों को यह भी खबर है कि आरोपियों द्वारा अपने गुर्गो से लगातार संपर्क किया जा रहा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply