15,000 रुपये से भी कम की कीमत पर मिल रहे हैं ये धांसू 5जी फोन

15,000 रुपये से भी कम की कीमत पर मिल रहे हैं ये धांसू 5जी फोन

प्रेषित समय :09:11:11 AM / Tue, Nov 22nd, 2022

मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां 5जी कंपेटिबल फोन का प्रोडक्शन बना रही हैं और कई कंपनियां तो बाजार में ऐसे फोन उतार भी चुकी हैं. कंपनियों ने 15,000 रुपये से भी कम की कीमत के जबरदस्त फीचर्स वाले कई फोन बाजार में उतार दिए हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ मोबाइल फोन के बारे में बताएंगे.

Samsung Galaxy M13 5G
ये फोन 6.5 इंच की डिस्पले के साथ आता है. इसका रीफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. यह 4 जीबी रैम के साथ आता है. इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है. ये फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें आपको रीयर में एक 50 एमपी और एक 2 एमपी का कैमरा मिलेगा. इसका फ्रंट कैमरा भी 50 एमपी का है. इसकी कीमत करीब 14000 रुपये है.

realme 9 5G
इस फोन की कीमत 14775 रुपये है. इसमें 4 जीबी रैम और ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है. स्क्रीन आपको 6.5 इंच की मिलती है. रीफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. आपको इसमें 3 रीयर कैमरा मिलते हैं. एक कैमरा 48 एमपी व अन्य दोनों 2-2 एमपी के हैं. फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है. इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है और फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Lava Blaze 5G
ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ इस फोन की डिस्पले भी उपरोक्त 2 फोन जितनी ही है. इसमें एक रीयर कैमरा है जो 50 एमपी का है. इसका फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है. फोन की बैटरी 5000 एमएएच की है. इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है. इसकी कीमत करीब 11,000 रुपये है.

Xiaomi Redmi Note 10T
ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत करीब 12,000 रुपये है. इसमें 6.5 इंच की स्क्रीन आपको मिलती है जिसका रीफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. रीयर में एक 48 एमपी और 2-2 एमपी के 2 अन्य कैमरे मिलते हैं. फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है. इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है.

iQOO Z6 Lite 5G
इसमें भी आपको ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्पेस वाले इस फोन की कीमत करीब 14,000 रुपये है. इसमें आपको 6.58 इंच की स्क्रीन मिलती है जिसका रीफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसमें 50 एमपी और 2 एमपी के रियर कैमरा हैं. इसका फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है. इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply