सोने में लौटी चमक, चांदी फिर गई 61 हजार के पार

सोने में लौटी चमक, चांदी फिर गई 61 हजार के पार

प्रेषित समय :11:26:23 AM / Tue, Nov 22nd, 2022

नई दिल्‍ली. पिछले कुछ कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद भारतीय वायदा बाजार में आज, मंगलवार 22 नवंबर को सोने और चांदी के भाव हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरा है, परंतु चांदी का हाजिर भाव तेज हुआ है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज सोने का भाव 0.21 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. वायदा बाजार में आज चांदी का रेट भी 0.80 फीसदी उछल गया है.

मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे तक 108 रुपये की तेजी के साथ 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,475 रुपये पर खुला था. खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें हल्‍की गिरावट आई और भाव 52,400 रुपये हो गया.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव भी चढ़ा है. चांदी का रेट आज 486 रुपये चढ़कर 61,121 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव 61,134 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 61,297 रुपये तक गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा गिरकर 61,134 रुपये हो गया.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव आज लुढ़का है, लेकिन चांदी का भाव चढ़ा है. सोने का हाजिर भाव आज 0.49 फीसदी गिरकर 1,743.03 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज कई दिनों की गिरावट के बाद उछला है. चांदी आज 0.42 चढ़कर 21.09 डॉलर प्रति औंस हो पर कारोबार कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply