बिना वोटर कार्ड नहीं मिलेगा कॉलेजों में दाखिला, युवाओं में जागरूकता बढ़ाने फैसला

बिना वोटर कार्ड नहीं मिलेगा कॉलेजों में दाखिला, युवाओं में जागरूकता बढ़ाने फैसला

प्रेषित समय :12:33:26 PM / Fri, Nov 25th, 2022

मुंबई. अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा हो चुकी है, तो आपके पास वोटर आई-कार्ड होना जरूरी है. इसके बिना आप महाराष्ट्र के कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाएंगे. युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. महाराष्ट्र उच्च एवं तकनीकि शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले की घोषणा की. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर की बैठक बुलाई थी. इसमें महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. इसी बैठक में इन नए नियमों का ऐलान किया गया.

इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त श्रीकांत देशपांडे ने अपील की कि वे कॉलेजों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब बनाएं. ताकि स्टूडेंट्स चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें. गौरतलब है कि फिलहाल राज्य में 90 फीसदी यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्टूडेंट्स वोटर रजिस्ट्रेशन लिस्ट से बाहर हैं. युवाओं को चुनाव से जोड़ने और वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वोटर आईडी अनिवार्य करने के अलावा महाराष्ट्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. वो है 3 साल का ग्रेजुएशन खत्म करने का. केंद्र सरकार की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत इसे लागू किया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply