नई दिल्ली. अफगानिस्तान की टीम पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे की द्वीपक्षीय सीरीज खेलने उतरी. टॉप आर्डर की कमाल बल्लेबाजी के दम पर टीम ने मेजबान के खिलाफ बड़़ा स्कोर खड़ा किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 294 रन का बनाने में कामयाबी हासिल की. इसमें ओपनर इब्राहिम जादरान की रिकॉर्ड शतकीय पारी भी शामिल रही. पल्लेकल में शुक्रवार 25 नवंबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हुई. टी20 विश्व कप में एक ही ग्रुप में रहते हुए ये दोनों ही टीमें उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं. इस टूर्नामेंट के श्रीलंका और अफगानिस्तान पहली बार इसी सीरीज में मैदान पर लौटे. अफगानिस्तान ने जहां जीत की राह पर वापसी की, वहीं श्रीलंकाई टीम अपने घर में भी प्रदर्शन को सुधारने में नाकाम रही.
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 294 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. उसकी ओर से 20 साल के ओपनर इब्राहिम जादरान ने 106 रनों (120 गेंद, 11 चौके) की जोरदार पारी खेली. अपने करियर का सिर्फ छठा वनडे मैच खेल रहे इब्राहिम का ये दूसरा शतक था. उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज (53) के साथ मिलकर 84 रनों की अच्छी शुरुआती साझेदारी की थी. नजीबुल्लाह जादरान (42) ने भी जोरदार पारी खेली. हाथ के पेसर फजलहक फारुकी (4/49) एक बार फिर अफगानिस्तान के स्टार साबित हुए. इस गेंदबाज ने श्रीलंका के टॉप और मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. खराब शुरुआत के बाद श्रीलंका ने पहले पथुम निसंका (85, 83 गेंद, 10 चौके) और फिर हसारंगा (66, 46 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के) की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर मैच में वापसी की कोशिश की.
हालांकि, दोनों ही बल्लेबाजों को फारुकी ने अपना शिकार बनाया और पूरी की पूरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 38 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने श्रीलंका को उसके घर में पहली बार किसी वनडे मैच में हराया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply