10 हज़ार रु से भी सस्ता हुआ सेमसंग का 6000mAh बैटरी वाला फोन

10 हज़ार रु से भी सस्ता हुआ सेमसंग का 6000mAh बैटरी वाला फोन

प्रेषित समय :10:43:13 AM / Sun, Nov 27th, 2022

अमेज़न पर फैब फोन्स फेस्ट सेल शुरू हो गई है. सेल में ग्राहक एक से बढ़ कर एक फोन पर बेहतरीन डील पा सकते हैं. ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए शानदार फोन को कम कीमत में खरीदने का अच्छा मौका है. दरअसल सेल में सैमसंग गैलेक्सी M13 को बेस्ट डील पर खरीदा जा सकता है. बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी M13 को 14,999 रुपये के बजाए सिर्फ 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि एफेक्टिव प्राइज़ के तहत इसे 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Samsung गैलेक्सी M13 के 4G वर्जन में 6.6-इंच 1080p LCD डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है. फोन रैम प्लस वर्चुअल मेमोरी और स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है. M13 में एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड सैमसंग का वन यूआई कोर 4 सॉफ्टवेयर पर काम करता है.  इसमें आपको एक Exynos 850 चिप मिलता है जिसे 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है. सैमसंग गैलेक्सी M13 को एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन कलर में खरीदा ज सकता है. 

कैमरे के तौर पर फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता आता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. इसमें एक एलईडी फ्लैश भी मौजूद है. आगे की तरफ, फोन में f/2.2 और फिक्स्ड फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.  

फोन में पावर के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. डिवाइस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, एनएफसी, वाई-फाई, फोन का कुल डाइमेंशन 76.9 x 165.4 x 8.4 मिमी और वजन 192 ग्राम है. इसके अलावा इसके अडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें सैमसंग नॉक्स, एलटीई, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac (2.4G+5GHz), और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply