ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बने बल्लेबाज, डबल, सेंचुरी भी ठोंकी

ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बने बल्लेबाज, डबल, सेंचुरी भी ठोंकी

प्रेषित समय :15:35:05 PM / Mon, Nov 28th, 2022

नई दिल्ली. ऋतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को कप्तानी पारी खेली. विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने उप्र के खिलाफ 159 गेंद पर नाबाद 220 रन बनाए. 10 चौके और 16 छक्के जड़े. उन्होंने एक ही ओवर में 7 छक्के सहित 43 रन बटोरे. इस कारण टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 330 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया है. यह ऋतुराज का टूर्नामेंट की अंतिम 8 पारियों में छठा शतक है. इससे उनके बेहतरीन फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है. वे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं. 25 साल के ऋतुराज का यह लिस्ट-ए करियर का 13वां शतक है.

पारी का 49वां ओवर बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह डाल रहे थे. उन्होंने 5वीं गेंद नोबॉल डाली. इस पर भी ऋतुराज ने छक्का लगाया. इस तरह से उन्होंने ओवर में 7 छक्के और नोबॉल सहित कुल 43 रन बटोरे. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले मैच में उप्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. महाराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 41 रन पर 2 विकेट खो दिए थे. राहुल त्रिपाठी 9 और सत्यजीत 11 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन कप्तान और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ एक ओर डटे रहे. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अंकित बावने के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. अंकित 54 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए.

109 गेंद पर पूरा किया शतक

ऋतुराज गायकवाड़ ने 109 गेंद पर शतक पूरा किया. वहीं 150 रन तक 138 गेंद में पहुंचे. यानी उनके अगले 50 रन सिर्फ 29 गेंद में आ गए. वे 159 गेंद पर 220 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने चौथे विकेट के लिए अजी काजी के साथ शतकीय साझेदारी की. अजीम 42 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए. 2 चौका और 2 छक्का जड़ा. कार्तिक त्यागी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 66 रन देकर 3 विकेट लिए.

ऋतुराज ने भारत की ओर से एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला खेला है. इस मुकाबले से पहले तक उन्होंने लिस्ट-ए के 69 मैच में 55 की औसत से 3538 रन बनाए थे. 12 शतक और 16 अर्धशतक लगाया था. नाबाद 187 रन की बेस्ट पारी खेली थी. वे ओवरऑल टी20 में भी 3 शतक लगा चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लाट साहब के ठाठ: जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो आया सामने, भाजपा ने कसा तंज

दिल्ली: कोर्ट ने खारिज की विशेष भोजन दिये जाने की मांग वाली मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका

MCD Election: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, दिल्लीवासियों के लिए की 12 घोषणाएं

दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश: बिना अनुमति कोई उपयोग नहीं कर पाएगा अमिताभ बच्चन की फोटो और आवाज

दिल्ली की जामा मस्जिद प्रबंधन ने जारी किया नोटिस, लड़कियों की एंट्री बैन की, नहीं मिलेगा अकेले प्रवेश

Leave a Reply