नई दिल्ली. आज इंट्राडे में सेंसेक्स और निफ्टी ने नया कीर्तिमान हासिल किया. सेंसेक्स पहली बार 62700 के पार पहुंचा. आखिरी घंटे में मुनाफा वसूली की गई जिसके बाद सेंसेक्स 211 अंकों की तेजी के साथ 62504 पर और निफ्टी 50 अंकों के उछाल के साथ 18562 के स्तर पर बंद हुआ.
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स 211 अंकों की तेजी के साथ 62504 पर और निफ्टी 50 अंकों के उछाल के साथ 18562 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ फिर से 43 हजार के पार 43020 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इंट्राडे में सेंसेक्स 62701 और निफ्टी 18614 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. इंडेक्स की बात करें तो ऑयल एंड गैस में 1.60 फीसदी, ऑटो में 0.61 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.34 फीसदी की तेजी रही. मेटल इंडेक्स में 1.14 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई.
टॉप गेनर्स और लूजर्स शेयर्स
सेंसेक्स के टॉप-30 में 15 शेयर तेजी के साथ और 15 गिरावट के साथ बंद हुए. आज की तेजी में रिलायंस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और विप्रो का सबसे बड़ा योगदान रहा. टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी में सबसे ज्यादा गिरावट रही. रिलायंस का शेयर 3.48 फीसदी के उछाल के साथ 2700 के पार पहुंच गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार: हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, 18500 अंकों के स्तर के पार निकला निफ्टी
शेयर बाजार में शानदार तेजी: रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी हुआ 18500 के पार
Stock Market: सेंसेक्स 274 अंक बढ़कर 61,418 पर बंद हुआ, निफ्टी 84 अंक चढ़ा
बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार: 400 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट
Stock Market: सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी में 33 अंकों का उछाल
Leave a Reply