सोने का रेट बढ़कर 53 हजार के पार, चांदी भी 64 हजार के ऊपर

सोने का रेट बढ़कर 53 हजार के पार, चांदी भी 64 हजार के ऊपर

प्रेषित समय :11:44:36 AM / Fri, Dec 2nd, 2022

नई दिल्ली. सोने-चांदी के भाव आज शुरुआती कारोबार में सपाट रहे. गोल्ड और सिल्वर के दाम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने के भाव में सुबह 0.31 फीसदी के साथ तेजी देखने को मिली. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी में 0.15 प्रतिशत की मामूली फीसदी की तेजी दिखी. ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी में मजबूती बनी हुई है.

2 दिसंबर शुक्रवार को मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 99 रुपये बढ़कर 53,337 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले वायदा बाजार में कारोबार की शुरुआत भी इसी स्‍तर पर हुई थी. दूसरी ओर चांदी का रेट भी आज 100 रुपये की बढ़त के साथ 64,005 रुपये प्रति किलोग्राम रहा है.

आज ग्‍लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव दिख रहा और दोनों के रेट नीचे आए हैं. सोने का रेट जहां कल के बंद भाव से 0.29 फीसदी नीचे यानी 1,797.13 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है तो चांदी का रेट कल के बंद भाव से 0.49 फीसदी यानी 22.59 डॉलर प्रति औंस पर है.

मुंबई, हैदराबाद,केरल समेत कुछ शहरों में कल 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 49,250 रुपये रहा. बीते दिन भाव 48,750 था. यानी कीमतों में 500 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 53,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 53,180 था. वहीं, दिल्ली, मुंबई, दिल्ली और लखनऊ समेत अन्य शहरों में चांदी का भाव 64,000 रुपये प्रति किलोग्राम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply