अभिमनोजः गुजरात के शहरों में मतदाताओं की उदासीनता किसकी नींद उड़ा रही है?

अभिमनोजः गुजरात के शहरों में मतदाताओं की उदासीनता किसकी नींद उड़ा रही है?

प्रेषित समय :21:32:11 PM / Sat, Dec 3rd, 2022

पल-पल इंडिया. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लगभग आधी सीटों पर मतदान हो चुका है और आधी पर 5 दिसंबर 2022 को होने जा रहा है, नतीजे 8 दिसंबर 2022 को आएंगे, लेकिन इससे पहले मतदान के आंकड़ों ने सबको उलझा दिया है?

हर दल उपर से भले ही फायदे गिना रहा है, लेकिन मतदाताओं की उदासीनता को देखते हुए शंका-आशंका के घेरे में है, पता नहीं, मतदाताओं की उदासीनता किसकी सियासी तकदीर बदल देगी?

यही नहीं, खबर है कि चुनाव आयोग ने भी सोमवार को गुजरात चुनाव के दूसरे चरण से पहले मतदाताओं से इसे लेकर एक खास अपील की है!

उल्लेखनीय है कि गुजरात चुनाव के पहले चरण में सूरत, राजकोट और जामनगर में राज्य के औसत 63.3 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है, जबकि 2017 के चुनाव के पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था, दिलचस्प तथ्य यह है कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई, लेकिन औसत मतदान का आंकड़ा कुछ जिलों में शहरी मतदाताओं की उदासीनता के चलते कम हो गया?

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार शनिवार को शाम 5 बजे से थम गया, जिसमें अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर सहित उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों के लिए 800 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस दूसरे चरण के चुनाव में सीएम भूपेंद्र पटेल, हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर आदि की सियासी तकदीर का फैसला होगा!

सियासी सयानों का मानना है कि कहने को भले ही कोई कुछ भी कहें, लेकिन सियासी सच्चाई यही है कि मतदाताओं की उदासीनता ने कई उम्मीदवारों की नींद उड़ा दी है?

AajTak @aajtak

पहले चरण में वोटिंग परसेंटेज कम होने पर सुनिए कांग्रेस नेता @Pawankhera

 ने क्या कहा....

गुजरात विधानसभा चुनाव! हार-जीत से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि बीजेपी को कितने वोट मिलते हैं?

लो.... मिल गया इमोशनल मुद्दा! लेकिन.... कायदे से राहुल गांधी भी तो गुजरात के बेटे हैं?

अभिमनोजः मुखौटा राजनीति! नकली सियासी माहौल में असली अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

EVM में कैद हुआ उम्मीदवारों का भाग्य: गुजरात में पहले चरण में हुआ 56.88 प्रतिशत मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव! हार-जीत से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि बीजेपी को कितने वोट मिलते हैं?

Gujarat Chunav : गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Leave a Reply