पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित राजीव नगर चेरीताल में फेरी लगाकर नशे के इंजेक्शन बेच रहे युवक गगन ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गगन के पास मिली बोरी से पुलिस ने 249 नशीले इंजेक्शन व बिक्री के 25सौ रुपए बरामद किए है.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजीव नगर चेरीताल निवासी गगन ठाकुर लम्बे समय से क्षेत्र में फेरी लगाकर नशीले इंजेक्शन बेचने का कारोबार कर रहा है. क्राइम ब्रांच की टीम को खबर मिली कि गगन नशे के इंजेक्शन बेचने के लिए घर से निकलने वाला है. जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर गगन ठाकुर को पकड़ लिया. मोटर साइकल पर रखी सफेद रंग की बोरी की तलाशी ली तो 149 नग इंजेक्शन फेनिरामाईन मैलेट, 100 नग बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन लीगेसिक व बिक्री के नगद 2500 रुपए मिले. पुलिस ने मोटर इंजेक्शन, साइकल क्रमांक एमपी 20 एनडी 0938 जब्त करते हुए गगन ठाकुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. नशे के कारोबारी गगन ठाकुर को पकडऩे में कोतवाली थानाप्रभारी अनिल गुप्ता, एएसआई संतराम बागरी, आरक्षक अरविंद, क्राइम ब्रांच के एएसआई रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक बालगोविंद शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, सादिक अली, आरक्षक राजेश केवट व अतुल गर्ग की सराहनीय भूमिका रही.
हत्या सहित 16 मामले दर्ज है-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी गगन ठाकुर अपराधिक प्रवृति का है, जिसपर पूर्व से हत्या, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, मारपीट, जुआं व आबकारी एक्ट के 16 मामले दर्ज है. आरोपी के अपराधिक रिकार्ड को देखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीगढ़ पुलिस की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर
जबलपुर न्यूज: प्लाट बेचने के नाम पर ग्राहकों केे 72 लाख रुपए हड़पे
छत्तीगढ़ पुलिस की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर
Leave a Reply