WCR के तुगलकाबाद लोको में वाटर रहित यूरिनल उपलब्ध कराने वाला रेलवे का पहला शेड बना, LP, ALP को मिलेगी राहत

WCR के तुगलकाबाद लोको में वाटर रहित यूरिनल उपलब्ध कराने वाला रेलवे का पहला शेड बना, LP, ALP को मिलेगी राहत

प्रेषित समय :19:42:19 PM / Sun, Dec 4th, 2022

जबलपुर. भारतीय रेलवे में इंजन में कार्यरत लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को लम्बी दूरी एवं लंबी अवधि तक गाड़ी संचालन के दौरान यूरिनल की आवश्कता पड़ती है. जिसके मद्देनजर रेलवे मंत्रालय से लोको रनिंग कैडर की लोको में यूरिनल का प्रावधान की मांग रही है.

इसी क्रम में नवाचार कार्यों के लिए पहचाने जाने वाला पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल का विद्युत लोको शेड, तुगलकाबाद ने हाल ही में वाटर रहित यूरिनल का प्रावधान तुगलकाबाद के डब्ल्यूएजी-9 लोकोमोटिव में किया है. जो भारतीय रेलवे का पहला वाटर रहित यूरीनल उपलब्ध कराने वाला विद्युत लोको शेड बन गया है. यह लोकोमोटिव मालगाड़ी में उपयोग किया जाता है. इसी तर्ज पर भविष्य में अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन लखनऊ के गाइडलाइन के अनुरूप लोकोमोटिव में यूरिनल की सुविधा दी जा सकेगी.

 वाटर रहित यूरिनल की मुख्य विशेषताएं

1- निर्जल
2- बिना गंध वाला
3- एसएस वेस्टर्न कमोड हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड एपॉक्सी कोटिंग से लैस है
4- हैंड वॉश डिस्पेंसर
5- एग्जॉस्ट फैन
6- परफ्यूम डिस्पेंसर
7- एलईडी लाइट के साथ
8- पाउडर कोटेड बॉडी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर

छत्तीगढ़ पुलिस की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर

Leave a Reply