एक्जिट पोल : गुजरात में फिर बीजेपी सरकार, हिमाचल में कांटे की टक्कर

एक्जिट पोल : गुजरात में फिर बीजेपी सरकार, हिमाचल में कांटे की टक्कर

प्रेषित समय :20:14:25 PM / Mon, Dec 5th, 2022

नई दिल्ली. गुजरात की 93 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. वैसे तो मतगणना गुरुवार, 8 दिसंबर को होगी, लेकिन विभिन्न एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के रिजल्ट जारी करने शुरु कर दिये हैं.

ताजा एग्जिट पोल के मुताबिक ज्यादातर एजेंसियों ने गुजरात में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया है. अधिकांश एजेंसियों ने बीजेपी को 120 से ज्यादा ही सीटें दी हैं. वहां आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगने वाला है. किसी भी एजेंसी ने इन्हें 10 से ज्यादा सीटें नहीं दी हैं. वहीं हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर 412 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं. अच्छी बात ये रही कि इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. इस विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं, लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल के परिणाम सामने आ रहे हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिख रही है. ज्यादातर एजेंसियां दोनों पार्टियों को लगभग बराबर सीटें देती दिख रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली MCD इलेक्शन 2022 : दिल्ली के सभी 250 वार्डों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, लगी कतारें

उमर खालिद और खालिद सैफी को दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में कोर्ट ने किया बरी

सर्दियों में घूमने का है प्लान तो करें दिल्ली की इन जगहों की सैर

Leave a Reply