Gold Rate : 54 हजार पर पहुंचा सोना, चांदी भी 66 हजार के करीब पहुंची, आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं दाम

Gold Rate : 54 हजार पर पहुंचा सोना, चांदी भी 66 हजार के करीब पहुंची, आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं दाम

प्रेषित समय :16:00:50 PM / Mon, Dec 5th, 2022

नई दिल्ली. आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, 5 दिसंबर को सर्राफा बाजार में सोना 316 रुपए महंगा होकर 53,972 रुपए पर पहुंच गया है.

चांदी भी 66 हजार के करीब पहुंची

अगर चांदी की बात करें तो ये 66 हजार के करीब पहुंच गई है. सर्राफा बाजार में ये 1,457 रुपए महंगी होकर 65,891 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. 2 दिसंबर को ये 64,434 हजार पर थी.

अगले साल 61,000 तक पहुंचने के आसार

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि 22 जनवरी से चीन में नए साल का जश्न शुरू हो रहा है. इस दौरान वहां सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी होती है. इसके अलावा दुनियाभर के सेंट्रल बैंक लगातार सोना खरीद रहे हैं. इसके चलते सोने में तेजी जारी रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सोने जैसी कमोडिटी में तेजी अमूमन लंबे समय तक टिकती है. हमारा अनुमान है कि अगले साल सोना 60-61 हजार रुपए तक पहुंच सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली MCD इलेक्शन 2022 : दिल्ली के सभी 250 वार्डों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, लगी कतारें

उमर खालिद और खालिद सैफी को दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में कोर्ट ने किया बरी

सर्दियों में घूमने का है प्लान तो करें दिल्ली की इन जगहों की सैर

Leave a Reply