प्रकरण में धारा बढ़ाने, आरोपियों को गिरफ्तार करने 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था चौकी प्रभारी, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

प्रकरण में धारा बढ़ाने, आरोपियों को गिरफ्तार करने 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था चौकी प्रभारी, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

प्रेषित समय :19:21:33 PM / Mon, Dec 5th, 2022

पलपल संवाददाता, पन्ना. एमपी के पन्ना जिला स्थित हरदुआ पुलिस चौकी में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी हरिराम उपाध्याय को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. चौकी प्रभारी एएसआई हरिराम उपाध्याय मामले में धारा बढ़ाने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के एवज में ले रहा था.

                                 सूत्रों के अनुसार लम्बे समय से पन्ना की हरदुआ  पुलिस चौकी में पदस्थ हरिराम उपाध्याय ने भज्जू अहिरवार से एक मामले में धारा बढ़ाने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिसपर आवेदक भज्जू अहिरवार ने सागर लोकायुक्त आफिस पहुंचकर अधिकारियों से इस आशय की शिकायत की. इसके बाद आज भज्जू अहिरवार हरदुआ पुलिस चौकी पहुंचे. जहां पर चौकी प्रभारी एएसआई हरिराम उपाध्याय को रिश्वत के 20 हजार रुपए दिए. तभी सागर लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने दबिश देकर चौकी प्रभारी हरिराम उपाध्याय को रंगे हाथ पकड़ लिया. हरिराम के पकडऩे जाने से चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के खरगोन में दर्दनाक हादसा, 4 लोगों की मौत, चाचा के साथ दो सगे भाईयों ने मौके पर तोड़ा दम

एमपी के खरगोन में दर्दनाक हादसा: दो बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत

एमपी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आए कांग्रेस नेता की मौत, हजारो नम आंखो ने दी अंतिम

Leave a Reply