बैन फिल्म देखने पर स्कूली छात्रों को मिली सजा-ए-मौत, भीड़ के सामने मारी गोली

बैन फिल्म देखने पर स्कूली छात्रों को मिली सजा-ए-मौत, भीड़ के सामने मारी गोली

प्रेषित समय :15:49:21 PM / Tue, Dec 6th, 2022

प्योंगयांग. तानाशाह किम जोंग की तानाशाही और अजीबोगरीब कानून के लिए बदनाम देश नॉर्थ कोरिया से एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां दो स्कूली छात्रों को एक बैन फिल्म देखने पर सजा-ए- मौत दे दी गई. छात्रों को इस मामूली गलती पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. छात्रों की उम्र 15 से ़16 वर्ष के बीच थी.

ऐसा क्या था बैन फिल्म में

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में साउथ कोरिया को दुश्मन देश माना जाता है. ऐसे में वहां की फिल्मों पर भी यहां बैन है. यहां साउथ कोरिया की कुछ ड्रामा सीरीज और फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ते देख एक कानून पारित कर इन्हें बैन कर दिया गया था. इसे लेकर बेहद कड़े नियम लागू किए गए थे. इसी बीच 15-16 साल के दो छात्रों को साउथ कोरिया की फिल्म देखने का दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें सजा-ए-मौत दी गई.

सबके सामने मारी गोली

कानून की सख्ती दिखाने के लिए नॉर्थ कोरिया प्रशासन ने भीड़ को एकत्रित किया और दोषी छात्रों को सबके सामने गोली मार दी. वहीं एक विदेशी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये घटना अक्टूबर महीने की है, जो अब सामने आ रही है. किम जोंग के अधिकारियों ने हेसन शहर के लोगों के सामने छात्रों को मार दिया था. रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों छात्रों पर बैन फिल्में दूसरों को भेजने का भी आरोप था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply