दिसंबर में शुक्र करेंगे दो बार राशि परिवर्तन: इन तीन राशियों को मिलेगा लाभ

दिसंबर में शुक्र करेंगे दो बार राशि परिवर्तन: इन तीन राशियों को मिलेगा लाभ

प्रेषित समय :19:43:45 PM / Tue, Dec 6th, 2022

साल 2022 विदा लेने के लिए तैयार है और इस वर्ष के अंतिम महीने में कई प्रमुख ग्रहों के गोचर होने जा रहे हैं. इन ग्रहों के गोचर का प्रभाव ये निर्धारित करेगा कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए साल का अंत अच्छा या बुरा कैसा रहेगा?यहाँ हम आपको दिसंबर 2022 में होने जा रहे शुक्र के दो गोचर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिसका लाभ मुख्य रूप से 3 राशियों को मिलेगा. सिर्फ इतना ही नहीं, इस महीने शुक्र 3 बार अपना नक्षत्र बदल रहे हैं यानी दिसंबर में कुल 5 शुक्र गोचर होने वाले हैं. 

आइये जानते हैं इन गोचरों के बारे में.  
पहला शुक्र गोचर: शुक्र का पहला गोचर धनु राशि में होने जा रहा है. इस गोचर के दौरान शुक्र बृहस्पति की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और ज्योतिष में इन दोनों ही ग्रहों को गुरुओं का दर्जा प्राप्त है. ऐसे में, ये गोचर जातकों के लिए अनुकूल और फलदायी साबित होगा, विशेष रूप से टीचर्स, मेंटर्स और गुरुओं के लिए.
तिथि: 05 दिसंबर 2022  
समय: शाम 05 बजकर 39 मिनट पर. 
शुक्र का दूसरा गोचर: शुक्र का दूसरा गोचर मकर राशि में होगा. यह गोचर पेशेवर जीवन, आध्यात्मिक प्रगति और आय में वृद्धि के लिए अनुकूल रहने वाला है. 
तिथि: 29 दिसंबर 2022 
समय: दोपहर 03 बजकर 45 मिनट पर 
शुक्र का मकर राशि में गोचर के बारे में अधिक पढ़ें. 
अब, हम बात करते हैं शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन के बारे में 
पहला गोचर: शुक्र का मूल नक्षत्र में गोचर 
तिथि:  5 दिसंबर 2022
समय: शाम 04 बजकर 02 मिनट पर
दूसरा गोचर: शुक्र गोचर का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर 
तिथि: 16 दिसंबर 2022
समय: सुबह 08 बजकर 42 मिनट पर
तीसरा गोचर: शुक्र का उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर 
तिथि: 26 दिसंबर 2022
समय: रात 10 बजकर 57 मिनट पर 
दिसंबर में होने वाले शुक्र ग्रह के दो गोचर, इन राशियों के लिए रहेंगे भाग्यशाली

सिंह: दिसंबर में होने वाले शुक्र ग्रह के दो गोचर सिंह राशि के लिए लाभकारी साबित होंगे. इस दौरान सिंह राशिवालों के प्रेम और वैवाहिक जीवन में सुधार देखने को मिलेगा. ऐसे में आपके रिश्ते में शांति और प्रेम बना रहेगा. साथ ही जातकों को संतान की तरफ से भी ख़ुशख़बरी सुनने को मिल सकती है. इसके अलावा, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो आपको सफलता मिलने की संभावना है.  

वृश्चिक: शुक्र गोचर के दौरान वृश्चिक जातकों के लिए समय शानदार रहेगा. इस अवधि में आय के स्त्रोतों में बढ़ोतरी होने से आप पर्याप्त मात्रा में धन की बचत करने में सक्षम होंगे. साथ ही, अगर आपका कोई काम किसी कारण की वजह से रुक गया है तो अब वे कार्य दोबारा शुरू हो जाएगा और पूरा भी. आपको खर्चों और आय के बीच संतुलन बिठाना होगा जिससे आप वित्तीय स्थिरता प्राप्त कर सकें.      

कुंभ: कुंभ उन 3 भाग्यशाली राशियों में से एक है जिन्हें शुक्र के दोहरे गोचर से लाभ मिलेगा. यह समय बचत के लिए श्रेष्ठ होगा और आप धन बचाने में सक्षम होंगे जिससे आपका भविष्य सुरक्षित होगा. आय में बढ़ोतरी से वित्तीय स्थिरता की प्राप्ति होगी. इस दौरान आपके घर में कोई मांगलिक कार्य भी होने की संभावना है जिससे घर-परिवार और सदस्यों के बीच हंसी-ख़ुशी और शांति का माहौल बना रहेगा.

कुंडली में शुक्र को मज़बूत करने के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय
मेष: इन राशिवालों के लिए शुक्र को मज़बूत करने के लिए हीरा धारण करना सबसे प्रभावी उपायों में से एक है.
वृषभ: वृषभ राशि के जातकों को अपनी सहूलियत के अनुसार 11 या 21 शुक्रवार के व्रत करने की सलाह दी जाती है. 
मिथुन: मिथुन राशिवाले शुक्रवार के दिन पीले कपड़े, चावल, गुड़, चीनी आदि वस्तुओं का दान करें. 
कर्क: कर्क राशि के जातक संध्याकाल में पूजा करें, विशेष रूप से शुक्रवार के दिन. साथ ही, शुक्र बीज मंत्र का जाप करें.
सिंह: शुक्र से शुभ परिणामों की प्राप्ति के लिए, हीरा, सोना या क्रिस्टल आदि का दान करें.  
कन्या: कन्या राशि के जातक महिलाओं का सम्मान करें और घर को हमेशा स्वच्छ रखें. इन आसान उपायों से शुक्र मज़बूत होता है.
तुला: शुक्रवार के दिन सफेद रंग के फूल भगवान शिव को अर्पित करें.  
वृश्चिक: इस राशि के लोग खट्टी चीज़ों के सेवन से बचें. 
धनु: रहिनेस्टोन्स की माला पहनें.  
मकर: नहाने के पानी में इलायची डालें. 
कुंभ: शुक्रवार के दिन आटे से बनी लोइयां चींटियों को खिलाएं.
मीन: प्रतिदिन अपने भोजन में से एक हिस्सा निकालकर गाय को खिलाएं. 

भोज दत्त शर्मा, वैदिक ज्योतिष 

Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 10 दिसम्बर 2022 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 10 दिसम्बर 2022 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से दिसम्बर 2022 का मासिक राशिफल

Leave a Reply