दोहा. ब्राजील ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया और ये सभी 4 गोल उसने मैच के पहले हाफ में दागे. ब्राजील ने आखिरी बार किसी वर्ल्ड कप मैच के पहले हाफ में 4 गोल 1954 में मेक्सिको के खिलाफ किए थे. और ये तो वही दौर था जब ब्राजील के लिए मैदान पर ब्लैक पर्ल के नाम से मशहूर पेले खेला करते थे. शायद यही वजह भी है कि साउथ कोरिया पर जीत को ब्राजील की टीम ने पेले को डेडिकेट किया. मैच के बाद वो उनके नाम के बैनर पकड़े दिखे. बता दें कि पेले अभी खराब सेहत के चलते अस्पताल में भर्ती हैं.
साउथ कोरिया के खिलाफ मुकाबला ही ब्राजील के दबदबे से शुरू हुआ. 10 मिनट के अंदर यानी ठीक 7वें मिनट में ब्राजील ने पहला गोल साउथ कोरिया के गोलपोस्ट में दाग दिया. 1-0 की ये बढ़त कम न पड़ जाए इसलिए 13वें मिनट में एंकल इंजरी से उबरकर वापसी कर रहे स्टार फॉरवर्ड नेमार ने एक और गोल दाग दिया. अब साउथ कोरिया पर ब्राजील की बढ़त 2-0 की हो गई.
लेकिन, अभी तो पार्टी शुरू हुई थी. गोल दागने का अगला मौका ब्राजील ने 29वें मिनट में बनाया और कर भी दिया. इस बार कामयाबी रिचार्लीसन को मिली. उसके बाद मैच के 36 वें मिनट में ब्राजील की ओर से चौथा और आखिरी गोल लुकास पैक्वेटा ने दागा. गोलों की इस बारिश के दौरान साउथ कोरिया सिर्फ तमाशा देखता रहा. मैच का पहला हाफ 4-0 के साथ ब्राजील के फेवर में रहा. वर्ल्ड कप के नॉकआउट में 2014 के सेमीफाइनल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब पहले हाफ में ही 4 गोल दागे गए हों. तब जर्मनी ने ब्राजील के खिलाफ ही ये कमाल किया था.
मैच का दूसरा हाफ जब शुरू हुआ तो 76वें मिनट साउथ कोरिया को एक कामयाबी मिली, जिसके बाद गोल का अंर 4-0 से 4-1 का हो गया. सेकंड हाफ में ब्राजील की ओर से कोई गोल नहीं हुआ और इसी के साथ ब्राजील ने मैच को 4-1 से जीतते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया. क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का मुकाबला अब क्रोएशिया से होगा, जिसने राउंड ऑफ 16 में जापान को हराया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply