Stock Market: सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी आया 18650 अंकों के नीचे

Stock Market: सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी आया 18650 अंकों के नीचे

प्रेषित समय :10:10:44 AM / Wed, Dec 7th, 2022

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज भी कारोबार में दबाव नजर आ रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स में जहां 50 से ज्यादा अंकों की गिरावट है, वहीं निफ्टी भी 18650 अंकों के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है. कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स आधा प्रतिशत टूट गया है. ऑटो इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है. हालांकि बैंक, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं.

फिलहाल कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 54 अंकों की गिरावट है और यह 62,572 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 10 अंकों की गिरावट के साथ 18632 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है. वहीं सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में गिरावट: 350 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया नीचे

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार: सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, 416 अंक टूटा सेंसेक्स, 18700 के स्तर से नीचे आया निफ्टी

शेयर बाजार: रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी हुआ 18800 अंकों के पार

Stock Market: सेंसेक्स पहली बार 63,000 के पार हुआ बंद, निफ्टी ने 18700 का लेवल लांघा

Leave a Reply