Stock Market: लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 215 अंक नीचे बंद, रेपो रेट बढ़ने से रियल्टी स्टॉक्स में गिरावट

Stock Market: लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 215 अंक नीचे बंद, रेपो रेट बढ़ने से रियल्टी स्टॉक्स में गिरावट

प्रेषित समय :16:51:06 PM / Wed, Dec 7th, 2022

मुंबई. शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, यानी बुधवार (7 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ 62410 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18560 के स्तर पर आ गया. बाजार में लगातार चौथे दिन यह गिरावट आई है. सेंसेक्स में 30 में से 22 शेयर गिरकर बंद हुए. केवल 8 शेयरों में बढ़त रही.

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तो मीडिया, रियल्टी, आईटी और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. निफ्टी मीडिया 1.45 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 1.19 प्रतिशत टूटा है. इसके अलावा मेटल, ऑटो और आईटी इंडेक्स में 1.80 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही. वहीं एफएमसीजी इंडेक्स में 0.96 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 0.26 प्रतिशत चढ़ा है.

रेपो रेट बढऩे से रियल्टी स्टॉक्स में गिरावट

आरबीआई ने रेपो रेट को 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 कर दिया है. इससे लोन मंहगे हो जाएंगे. ऐसे में आज बाजार में रियल्टी से जुड़े स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली. ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में करीब 4त्न की गिरावट आई. ये 32.35 रुपए गिरकर 911.95 रुपए पर बंद हुआ. ब्रिगेड एंटरप्राइजेज और गोदरेज प्रॉपर्टीज के स्टॉक भी करीब 2.5 प्रतिशत टूटे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में गिरावट: 350 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया नीचे

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार: सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, 416 अंक टूटा सेंसेक्स, 18700 के स्तर से नीचे आया निफ्टी

शेयर बाजार: रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी हुआ 18800 अंकों के पार

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार: नये उच्च स्तर पर पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में भी तेजी

Leave a Reply