Jabalpur News: नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी की मौत से भड़का आक्रोश, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Jabalpur News: नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी की मौत से भड़का आक्रोश, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :16:01:58 PM / Thu, Dec 8th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर नगर निगम में अतिक्रमण दस्ता प्रभारी मुकेश पारस की मौत को लेकर कर्मचारी आक्रोशित हो गए. कर्मचारियों ने मुकेश की मौत को सामान्य मौत न मानते हुए कहा कि अधिकारियों की प्रताडऩा सहन न करने के कारण घटना हुई है. कर्मचारी संगठनों ने आरोप लगाया है कि काम के अनावश्यक दबाव के कारण कई कर्मचारी तनाव में है. कर्मचारियों के विरोध, प्रदर्शन को देखते हुए नगर निगम परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

बताया गया है कि मुकेश पारस सफाई संरक्षक रहे लेकिन लम्बे समय से अतिक्रमण दल में अपनी सेवाएं दे रहे थे, शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में मुकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऐसे अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जो लम्बे समय से शासन की जमीन पर कब्जा किए रहे. अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान कई बार मुकेश को विवादों का भी सामना करना पड़ा इसके बाद भी उन्होने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. चर्चा के दौरान यह बात सामने आई है कि एक मामले में मुकेश के खिलाफ जांच बैठी, जिसके चलते उन्हे मूल पद सफाई संरक्षक पर भेजने की तैयारी चल रही थी, जिसके चलते वे तनाव में रहे. खबर यह भी है कि मुकेश को एक दिन पहले ही सेवा समाप्ति का भी नोटिस मिला था. नोटिस मिलने के बाद से मुकेश तनाव में रहे. वे अपने रिश्तेदार के घर गुप्तेश्वर में रहे, जहां पर उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई. जिससे परिजन घबरा गए और तत्काल अस्पताल लेकर रवाना हुए. रास्ते में मुकेश पारस के मुंह से खून आ गया. परिजन और घबरा गए. मेडिकल अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने जांच के बाद मुकेश को मृत घोषित कर दिया. मुकेश की मौत की खबर से कर्मचारी आक्रोशित हो गए. जिन्होने आज नगर निगम परिसर में विरोध करते हुए प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप था कि अधिकारियों द्वारा अनावश्यक प्रताडि़त किया जा रहा है, जिससे कर्मचारी तनाव में है. मुकेश की मौत भी तनाव में आने के कारण हुई है. वहीं दूसरी ओर मुकेश की मौत हार्ट अटैक होने से बताई जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर एसपी की पहल: सीएम हैल्प लाइन-जन शिकायतों का शिविर लगाकर किया निराकरण, 141 मामले निराकृत

जबलपुर में नशीले इंजेक्शन का सौदागर गिरफ्तार, बिक्री के 1.46 लाख रुपए जब्त

जबलपुर एसपी की पहल: सीएम हैल्प लाइन-जन शिकायतों का शिविर लगाकर किया निराकरण, 141 मामले निराकृत

Rail News : जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन की भी संचालन अवधि बढ़ाई

एमपी के जबलपुर में ठंड से पटवारी की मौत..!

Leave a Reply