रियलिटी शोज में जज और कंटेंस्टेंट के साथ ही एंकर का बहुत अहम रोल होता है. इनके होने से शो और बेहतर बन जाता है. कई ऐसे एंकर्स हैं, जो अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. ऐसे ही एक एंकर हैं पारितोष त्रिपाठी . डांस रियलिटी शो में वे जज शिल्पा शेट्टी के दीवाने के रूप में दिखते हैं और उन्हें सब ‘मामा जी’ कहकर पुकारते हैं. अब पारितोष असल जिंदगी में शादी करने जा रहे हैं.
पारितोष उत्तराखंड की हसीन वादियों में शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी के फंक्शंस शुरू हो चुके हैं और टीवी जगत के कई सेलेब्स उनकी शादी में पहुंचना शुरू हो गए हैं. खबर है कि शिल्पा भी खास तौर पर पारितोष को बधाई देने के लिए शादी में पहुंचेंगी.
पारितोष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी की रस्म की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में पंकज त्रिपाठी भी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. शादी के लिए रवि दुबे, ऋत्विक धनजानी, गीता कपूर, शान मिश्रा, केतन सिंह आदि सेलेब्स उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. पारितोष कॉमेडियन और एक्टर हैं. सबसे ज्यादा वे तब हिट हुए थे जब वे मामा जी के तौर पर शिल्पा को पसंद करने का नाटक किया करते थे. वे अपनी एक्टिंग के जरिए सेट पर सबको खूब हंसाते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply