ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहापुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार स्कूली बच्चों को रौंद दिया जिससे एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से सात साल की एक बच्ची की कुचलकर मौत हो गई. शहापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब बच्चों का एक समूह अर्जुनली स्थित अपने स्कूल से घर जा रहा था.
उन्होंने कहा कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बच्चों के ऊपर चढ़ गया, जिससे हर्षला सोमनाथ विशे की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए. अधिकारी ने कहा कि घायल बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र के नासिक में भीषण सड़क हादसा, कारों के टकराने से 5 छात्रों की मौत
महाराष्ट्र के नासिक-सिन्नर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बस ने 3 गाडिय़ों को मारी टक्कर, 4 की मौत
सीएम शिंदे और बोम्मई शांति कायम रखने पर राजी, कर्नाटक नहीं जाएगी महाराष्ट्र की बसें
Leave a Reply