बिहार: शराब से हुई मौतों पर CM नीतीश पर केन्द्रीय मंत्री ग‍िरिराज स‍िंह ने साधा न‍िशाना

बिहार: शराब से हुई मौतों पर CM नीतीश पर केन्द्रीय मंत्री ग‍िरिराज स‍िंह ने साधा न‍िशाना

प्रेषित समय :11:46:04 AM / Thu, Dec 15th, 2022

छपरा. ब‍िहार में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों का स‍िलस‍िला जारी है. इन घटनाओं के बाद अब ब‍िहार की जेडीयू-आरजेडी गठबंधन सरकार व‍िपक्ष के न‍िशाने पर आ गई है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर न‍िशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ग‍िर‍िराज स‍िंह ने छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर कहा है क‍ि ये बिहार का दुर्भाग्य है. बिहार में जब से शराब नीति आई है, तब से कई हजार लोग मर गए हैं. मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता.

बताते चलें क‍ि जहरीली शराब पीने से जो 15 और नए मामले सामने आए हैं उनमें से चार बीमार लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते दो दिनों के भीतर मौतों का आंकड़ा 30 के पार चला गया है. इसके बाद से ब‍िहार में हाहाकार मचा हुआ है. इन मामलों पर सारण के एसपी संतोष कुमार कह रहे हैं क‍ि पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है. उनका कहना है क‍ि शराब पीने से हुई मौतों के इन आंकड़ों की सत्यता जांचने की जरूरत है क्योंकि कई लोगों की मौत अन्य कारणों से भी हुई है. उन्होंने कहा कि शराब से जिन लोगों की मौत हुई है, पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम भी करवाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply