मंगल और शुक्र की युति से क्या होता है?

मंगल और शुक्र की युति से क्या होता है?

प्रेषित समय :17:59:50 PM / Fri, Dec 16th, 2022

किसी स्त्री या पुरुष की कुंडली में मंगल और शुक्र एक साथ एक ही घर में मौजूद हों तो ऐसे जातक में काम वासना की अधिकता होती है. इन दोनों ग्रहों की स्थिति यदि अत्यंत मजबूत हो तो यह काम वासना अत्यधिक तीव्रता वाली हो जाती है और जातक को खुद पर नियंत्रण रखना भी मुश्किल हो जाता है
शुक्र उच्च का कब होता है
2, 3, 4, 7 एवं 12 वें खाने में शुक्र श्रेष्ठ होता है जबकि 1, 6, 9 वें खाने में मंदा. मीन राशि में यह उच्च होता है और कन्या में नीच, मिथुन राशि में यह योग कारक होता है
शुक्र ग्रह का मालिक कौन है
शुक्र ग्रह वृषभ और तुला का मालिक है मीन राशि में यह उच्च और कन्या राशि में नीच अवस्था में होता है
शुक्र कैसे खराब होता है
 यदि शनि मंदा अर्थात नीच का हो तब भी शुक्र का बुरा असर होता है.पत्नी या पति से अनावश्यक कलह होना शुक्र के खराब होने की निशानी है.शारीरिक रूप से गंदे बने रहना, गंदे-फटे कपड़े पहनने से भी शुक्र मंदा हो जाता हैघर की साफ-सफाई को महत्व न देने से भी शुक्र खराब हो जाता है.
शुक्र ग्रह को वृष और तुला राशि का स्वामी माना गया है. जिन जातकों की कुंडली में शु्क्र मजबूत भाव में बैठे होते हैं उन्हें सभी तरह की सुख समृद्धि और ऐशोआराम की सुविधा उनके जीवन में प्राप्त होती है. शु्क्र ग्रह के कुंडली में उच्च स्थिति में होने पर व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कष्ट नहीं झेलने पड़ते हैं.
शुक्र ग्रह का शत्रु कौन है
बुध और शनि ग्रह को शुक्र का मित्र कहा गया है. वहीं दूसरी तरफ सूर्य और चंद्रमा इसके शत्रु हैं.
कैसे पता करें कि शुक्र मजबूत है या कमजोर
अगर जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो तो जातक भौतिक सुख-सुविधाओं से वंचित रहता है. उसे भोग-विलास का मौका नहीं मिलता और जीवन में आराम से बैठना नसीब नहीं होता. कमजोर शुक्र होने पर व्यक्ति धर्म और अध्यात्म की तरफ जाता है. उसका खाने-पीने, गीत-संगीत या भोग विलास में मन नहीं लगता. 
Khushi Soni Verma
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वैदिक ज्योतिष में षोडश वर्ग कुंडली महत्त्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में मंगल कमजोर हो तो ऋण लेने की स्थिति बनती है!

वैदिक ज्योतिष में कुंडली के छठे भाव में ग्रहों का प्रभाव

जन्म कुंडली का पंचम भाव

जन्म कुंडली के चौथे घर में विभिन्न ग्रहों के प्रभाव

Leave a Reply