आजकल स्मार्टफोन के साथ-साथ हर कोई स्मार्टवॉच भी पहनना चाहता है. बेहतर फीचर्स के साथ आने वाली स्मार्टवॉच महंगी होती है लेकिन 1 हजार से कम कीमत में भी कुछ वॉच मिल रही हैं. इन्हें आप फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सभी का लुक और डिजाइन भी काफी स्लिम और स्लीक है.
mi Smart Watch ID116 Plus: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच है. इसमें फिटनेस बैंड वॉच में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर हैं. इस वॉच से आप हार्ट रेट भी ट्रैक कर सकते हैं. स्मार्टवॉच का लुक और डिजाइन भी शानदार है. इस वॉच का लुक और डिजाइन भी प्रीमियम है.
Tokdis MX-1 Pro Bluetooth Calling Smartwatch : स्मार्टवॉच के शौकिनों के लिए यह विकल्प भी शानदार है. इस स्लीक डिजाइन वाला स्मार्टवॉच को यूजर्स ने बेहद पसंद किया है. इसमें स्लीप, हार्ट रेट और एसपीओ2 मॉनिटरिंग का फीचर है. एसलीडी डिस्प्ले साइज 1.69 इंच है. यह स्काय ब्लू कलर में भी उपलब्ध है.
MAGBOT XM Smart Watch for Men: यह 1.3 इंच की एलईडी डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच है. ब्लूटूथ सपोर्टेड यह स्मार्टवॉच कई फिटनेस और हेल्थ ट्रैकर के साथ आ रही है. इसे लगभग सभी डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें डेली एक्टिविटी ट्रैकर और हार्ट रेट सेंसर भी मिलता है.
CYLECT Bluetooth Calling Smart Touchscreen Smart Watch: यह ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्टेड स्मार्टवॉच है जिसमें आप कॉलिंग भी कर सकते हैं. 1.3HD स्क्रीन के साथ आने वाली इस वॉच में प्रैक्टिकल गैजेट्स और 9 एक्सरसाइज मोड्स हैं. यह आईपी68 वॉटरप्रूफ फिटनेस वॉच है और बैटरी भी लंबे समय तक चलने वाली है.
New Tuff T-500 Smart Watch: कम कीमत में आने वाली यह स्मार्टवॉच भी शानदार है और इसका काफी बेहतरीन है. लेडीज एंड जेंट्स दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें स्लीप मॉनिटर, डिस्टेंस ट्रैकर, कैलेन्डरिंग, सेडेंटरी रिमाइंडर, टेक्स्ट मैसेजिंग, पैडोमीटर, कैलोरी ट्रैकर और हार्ट रेट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply