लेनोवो का ideaPad Flex 3i क्रोमबुक लॉन्च, टैबलेट की तरह होगा यूज

लेनोवो का ideaPad Flex 3i क्रोमबुक लॉन्च, टैबलेट की तरह होगा यूज

प्रेषित समय :09:38:52 AM / Thu, Dec 22nd, 2022

लेनोवो ने IdeaPad Flex 3i नाम से एक नया क्रोमबुक लॉन्च किया है. लेनोवो का कहना है कि IdeaPad Flex 3i टू-इन-वन पतला और हल्का क्रोमबुक है, जिसे लैपटॉप या टैबलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और यह 12 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है. इसके अलावा यह क्रोमबुक फिजिकल शटर के साथ-साथ प्राइवेसी के लिए म्यूट की के साथ आता है. साथ ही इसमें एचडी या एफएचडी कैमरा चुनने के विकल्प भी मिलता है.

नए लॉन्च किए गए लेनोवो आइडियापैड फ्लेक्स 3i में लास्ट जनरेशन की तुलना में लेटेस्ट एन-सीरीज के इंटेल प्रोसेसर दिया गया है. इसमें कपंनी एक बेहतर सीपीयू भी दे रही है. यह वेव्स के MaxxAudio द्वारा ट्यून किए गए टू यूजर-फेसिंग स्पीकर और वाई-फाई 6ई की तेज कनेक्टिविटी के साथ आता है.

IdeaPad Flex 3i की कीमत- लेनोवो ने कहा कि IdeaPad Flex 3i क्रोमबुक की कीमत 349.99 डॉलर (लगभग 28,939 रुपये) से शुरू होगी और इसके मई 2023 से उपलब्ध होने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक कंट्री वाइस इसकी उपलब्धता की डिटेल में कोई जानकारी नहीं दी है.

आइडियापैड फ्लेक्स 3i के स्पेसिफिकेशंस- अगर बात करें IdeaPad Flex 3i के स्पेसिफिकेशंस की, तो नया क्रोमबुक 1920 x 1200 पिक्सल के रेजोलूशन के साथ आता है. इसमें 12.2-इंच का IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. यह 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसमें 360-डिग्री हिंज है जो इस लैपटॉप को टैबलेट बनाने के लिए फोल्ड करने की अनुमति देता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply