पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित दीक्षितपुरा क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए आग तेज करने के लिए पेट्रोल डाल दिया. पेट्रोल डालते ही आग भभक गई, जिसकी चपेट में आकर तीन युवक झुलस गए. शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए. जिन्होने पानी डालकर आग बुझाई और तीनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया गया है कि दीक्षितपुरा क्षेत्र में रात के वक्त ठंड से बचने के लिए ऋषभ कुमार अपने दोस्तों के साथ बैठकर आग जलाकर ताप रहा था. इस दौरान आग कम हो गई. आग को तेज करने के लिए पेट्रोल लेकर आए और आग में डाल दिया. पेट्रोल डालते ही आग भभक गई, जिसकी चपेट में ऋषभ व उसके साथी आ गए. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए, जिन्होने पानी लाकर आग बुझाई. तीनों युवकों को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया. जहां पर एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply