UP News : लखनऊ में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नाले में गिरी, 4 दोस्तों की मौत, एक घायल

UP News : लखनऊ में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नाले में गिरी, 4 दोस्तों की मौत, एक घायल

प्रेषित समय :20:11:18 PM / Sun, Dec 25th, 2022

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के थाना सैरपुर के नरहरपुर के पास एक अनियंत्रित कार नाले में समा गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मोड़ पर तेज रफ़्तार मारुती एस्टीम कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी.

हादसे में चार युवकों- संदीप यादव, निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और राकेश यादव की मौत हो गई. जबकि कार सवार सत्यम पांडे हादसे में मामूली रूप से घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक संदीप यादव के भाई से मिलकर वापस लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ.

उपभोक्ता फोरम के रिटायर्ड जज के ड्राईवर अमरनाथ यादव ने सरकारी नंबर की कार को नीलामी में खरीदा था. इस हादसे में रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव के बेटे संदीप यादव की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश में कोरोना के खतरे को लेकर एडवाइजरी जारी, लखनऊ में लागू हुआ कोविड प्रोटोकॉल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, डीसीएम से टकराई बस, 6 की मौत, 22 घायल

लखनऊ के बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में लगी आग, एक ग्राहक की जलकर मौत

Leave a Reply