Punjab: 5 जनवरी को राज्य के सभी टोल फ्री, भाकियू एकता उगराहां ने किया ऐलान, मांगें पूरी न होने से हैं नाराज

Punjab: 5 जनवरी को राज्य के सभी टोल फ्री, भाकियू एकता उगराहां ने किया ऐलान, मांगें पूरी न होने से हैं नाराज

प्रेषित समय :16:57:26 PM / Thu, Dec 29th, 2022

चंडीगढ़. पंजाब में 5 जनवरी को सभी टोल बंद करने का भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने ऐलान कर दिया है. यह सभी टोल दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बंद किए जाएंगे. भाकियूं एकता उगराहां ने यह फैसला किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के मांग पत्र पर सहमति जताते हुए लिया है.

भाकियूं एकता उगराहां के प्रदेश सेक्रेटरी शिंगारा सिंह मान ने कहा कि किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा पहले से पंजाब के 18 टोल 15 जनवरी तक फ्री किए गए हैं. पंजाब की मान सरकार भी केंद्र सरकार और पिछली सरकारों की तरह कॉरपोरेट घरानों के पक्ष में हो गई हैं. इसका बड़ा उदाहरण जीरा फैक्ट्री का दिया गया. किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी जिन मांगों पर लड़ रही है, उन पर सहमति जताते हुए पंजाब के सभी टोल फ्री किए जाएंगे.

किसानों से पहुंचने की अपील

इन टोल पर लगाए जा रहे धरना प्रदर्शन में भाकियू एकता उगराहां द्वारा किसानों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई है. ताकि किसान-मजदूर संघर्ष की मांगों का डटकर समर्थन किया जा सके.

किसानी के उत्थान की प्रमुख मांगें

किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रही है. किसान संगठन राज्य सरकार से कृषि ऋण माफ करने, फसलों के लाभकारी मूल्य और फसलों को नुकसान के मुआवजे सहित अन्य विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की मांग कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम, BSF ने लगातार दूसरा ड्रोन को मार गिराया

पंजाब में बढ़ती ठंड व कोहरे के कारण बदला स्कूलों का समय, अब यह होगी नई टाइमिंग

पंजाब के फिरोजपुर में किसानों के ऊपर लाठीचार्ज के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस फोर्स तैनात

पंजाब: कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, हर साल कांस्टेबल और एसआई के 2100 पदों पर भर्ती, यहां भी होगी नियुक्ति

पंजाब के तरनातारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, बिल्डिंग को पहुंचा नुकसान

Leave a Reply