नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवालों के घेरे में है. सुल्तानपुरी इलाके के कंझावला में रविवार, 1 जनवरी की सुबह एक युवती की लाश मिली. पुलिस के अनुसार, लड़की की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मारी थी. जिसके बाद गाड़ी छिटककर दूसरी तरफ गिर गई. लड़की कार के पहियों में जा फंसी. फिर कई किमी तक कार से घिसटती रही और मौत हो गई. सोमवार को सभी आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फांसी की सजा देने की मांग की है.
जानें क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, युवती इवेंट ऑर्गेनाइजर के तौर पर काम करती थी. देर रात समय काम से घर लौट रही थी. कंझावला पुलिस स्टेशन को घटना के बारे में सुबह 3.24 बजे एक शख्स ने कॉल किया. बताया कि एक कार से शव को घसीटते हुए देखा है. डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि 1 जनवरी 2023 की सुबह पीसीआर कॉल आई. कॉलर ने कहा कि एक बलेनो गाड़ी जो कुतुबगढ़ की साइड जा रही है. उसमें एक डेड बॉडी बंधी है जो नीचे लटकी हुई है. करीब 4.11 बजे पुलिस स्टेशन में फिर से कॉल आया. जिसमें कहा गया कि युवती का शव रोड़ पर पड़ा हुआ है.
स्टेशन सुल्तानपुरी के इलाके में एसएचओ ने गश्त के दौरान पहले स्कूटी को देखा था. इसकी जानकारी थाने में दर्ज की गई थी. गाड़ी के नंबर की जांच से पता चला कि यह पीडि़ता की है, जो सड़क पर पड़ी मिली थी. डीसीपी ने कहा, शव को मंगोलपुरी के एक अस्पताल में भेज दिया गया. कुछ देर में ही कार और उसमें बैठे 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस दर्दनाक घटना के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जिसमें कार के नीचे युवती घिसटती दिख रही है. कई किमी तक घिसटने की वजह से युवती के कपड़े पूरी तरह से फट गए थे. शरीर पर जख्म थे और हड्डियां टूट गई थीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में आज 1 जनवरी से कोयले के उपयोग पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध
नये साल के पहले दिन दिल्ली के ओल्ड एज केयर होम में आग लगने से दो की मौत, कई घायल
Leave a Reply