नई दिल्ली. सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नए साल में दोनों ही कीमती धातुओं रेट में ताबड़तोड़ वृद्धि हुई है. भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी के रेट आज भी चढ़े हैं. बुधवार 4 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.36 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव आज 0.29 फीसदी चढ़ा है. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.67 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था. वहीं चांदी का रेट 0.50 फीसदी उछलकर बंद हुआ था. सोने का भाव अभी 30 महीने के शीर्ष पर है और जल्द रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच सकता है.
बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 09:25 बजे तक कल के बंद भाव से 198 रुपये तेज होकर 55,728 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 55,620 रुपये पर खुला था. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्स पर 368 रुपये चढ़कर 55,470 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी भी चमकी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी में भी आज तेजी देखी जा रही है. चांदी का रेट (Silver rate Today) 203 रुपये चढ़कर 70,120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का भाव आज 70,076 रुपये पर खुला. भाव एक बार 70,200 रुपये तक चला गया. लेकिन, थोड़ी देर बाद यह 70,120 रुपये हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 349 रुपये चढ़कर 69,920 रुपये पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी का भाव आज तेज है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.90 फीसदी बढ़कर 1,845.64 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी आज हरे निशान में कारोबार कर रही है.चांदी का रेट (Silver Price) आज 0.01 फीसदी उछलकर 24.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. नई दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें कल यानी मंगलवार को 506 रुपये चढ़कर 55,940 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,434 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी कल 1,374 रुपये के उछाल के साथ 71,224 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Leave a Reply