कोटा. गत दिवस मुख्यालय द्वारा दयोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12181/82) का वर्किंग सागर स्टाफ को दे दिया था, जिसके खिलाफ महामंत्री ने मुख्यालय अधिकारियों, डीआरएम और कोटा मंडल के अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि ये वर्किंग कोटा क्रू को वापस नहीं दिया तो यूनियन इसका कड़ा विरोध करेगी और दयोदय एक्सप्रेस को कोटा से नहीं चलने दीया जायेगा।
यूनियन की स्पष्ट चेतवानी के बाद प्रशासन हरकत में आया और दिन भर यूनियन से बातचीत का दौर जारी रहा। लेकिन यूनियन और महामंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि इस विषय पर किसी प्रकार का कोई समझौता नही किया जायेगा और चाहे जो हो हम अपना वर्किंग लेकर रहेंगे।
मंगलवार रात 9 बजे तक भारी संख्या में रनिंग स्टाफ यूनियन ऑफिस में एकत्रित हुआ और वर्किंग की लिए आर-पार की लड़ाई का एलान करते हुए प्रदर्शन का निर्णय लिया। जिससे मुख्यालय तक हलचल मच गई और प्रशासन ने संशोधित आदेश जारी किए और आज बुधवार से पुनः दयोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12181/82) का वर्किग कोटा स्टाफ को दे दिया।
कामरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में मिली इस शानदार विजय पर रनिंग स्टाफ ने गाड़ी दयोदय एक्सप्रेस के आगमन पर सहायक मंडल सचिव नरेश मालव के नेतृत्व में गगन जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन कर अपनी विजय का जश्न मनाया और यूनियन की लीडरशिप का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शाखा सचिव आईडी दुबे, कार्य अध्यक्ष उदय प्रकाश मीणा, नरेन्द्र शर्मा, भूदेव सिंह, किशन गोपाल मीणा, विजय कुमार, महेश शर्मा, डीडी सैनी, डीआर परिहार, एसके मिश्रा, केके सिंह, मनोज हाड़ा, धर्मेन्द्र, कलाम, राकेश भार्गव, मस्तराम जाट, विजय नरेश, जीएल पारिक, ओपी सिंह, जोधराज मालव, जितेंद्र, प्रशांत भारद्वाज, पंकज, सुनील, सुरेश लखानी, राकेश गुप्ता, टीकम, ललित सुशील कुमार, अनिल पारिक, वासुदेव सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में रनिंग स्टाफ उपस्थित रहा।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply