Twitter यूजर: जान लीजिए ग्रे, गोल्डन और ब्लू टिक के बारे में, किसको मिलता है कौन सा

Twitter यूजर: जान लीजिए ग्रे, गोल्डन और ब्लू टिक के बारे में, किसको मिलता है कौन सा

प्रेषित समय :09:47:16 AM / Thu, Jan 5th, 2023

क्या आप जानते हैं कि आखिर ट्विटर अब ब्लू टिक के अलावा गोल्डन और ग्रे टिक क्यों दे रहा है? अगर नहीं, तो आइये आज हम आपको इसके पीछे के राज के बारे में बताते हैं.

Blue Tick: सबसे पहले जानते हैं Blue Tick के बारे में. ब्लू टिक Authentic और Verified यूजर को दिया जाता है. हालांकि, ब्लू टिक के उपयोगकर्ताओं को इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 8 डॉलर मासिक शुल्क देना होगा.

Golden Tick: ब्लू टिक के अलावा अब आपको गोल्डन टिक भी दिखाई देगा. ट्विटर ने जितने Verified Business Accounts है, उनको अलग पहचान देने के लिए उन्हें गोल्डन टिक दिया है. बता दें कि BCCI के ट्विटर अकाउंट के आगे अब आपको गोल्डन टिक दिखेगा.

Grey Tick: अब जिस तरह ब्लू टिक लोगों के लिए और गोल्डन टिक बिजनेस के लिए है, उसी तरह ग्रे टिक गवर्मेंट पर्सनेलिटी के लिए या गवर्मेंट के ऑफिशियल अकाउंट के लिए होगा. इसलिए पीएम मोदी को ट्विटर पर ग्रे टिक दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply