शरद पवार का BJP पर तंज, युवाओं को शादी के लिए नहीं मिल रहीं लड़कियां

शरद पवार का BJP पर तंज, युवाओं को शादी के लिए नहीं मिल रहीं लड़कियां

प्रेषित समय :10:22:40 AM / Thu, Jan 5th, 2023

नई दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने बेरोजगारी को लेकर बीजेपी की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि इससे सामाजिक समस्याएं पैदा हो रही हैं क्योंकि विवाह योग्य युवकों की शादी नहीं हो रही.

पवार ने कहा कि समुदायों के बीच दरार पैदा की जा रही है और महंगाई तथा बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है. देश में भुखमरी के मुद्दे का समाधान संभव है क्योंकि हमारे किसानों ने उत्पादन बढ़ाया है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग किसानों को उचित पारिश्रमिक देने के लिए तैयार नहीं हैं, बल्कि वे बिचौलियों के हितों की रक्षा कर रहे हैं और आम लोगों को महंगाई की खाई में धकेल रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज का युवा शिक्षित है और उसे नौकरी मांगने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि उद्योग महाराष्ट्र से बाहर जा रहे हैं, मौजूदा उद्योगों को कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जा रहा है तथा नए व्यवसाय स्थापित करने के लिए कोई अवसर नहीं दिया जा रहा है, जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है.

बता दें कि शरद पवार अक्सर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते रहे हैं. शरद पवार ने महाराष्ट्र में बीजेपी के 2024 के लोकसभा अभियान की शुरुआत ‘मिशन 45’ के नारे को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा था. पवार ने कहा महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं, 45 नहीं. उन्होंने भाजपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा था कि उनकी पार्टी (बीजेपी) उनके गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हार गई है.

वहीं, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद पर पवार ने कहा था कि सत्ता का दुरुपयोग आंदोलन को बर्बाद करने के लिए किया जाता है तो उस पर प्रतिक्रिया होगी. उन्होंने कहा, लेकिन केन्द्र ने इस पर आंखें मूंद ली हैं. शरद पवार हाल ही में महाराष्ट्र सरकार की कई नीतियों का विरोध जताते हुए देखे गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply