शिमला. हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट के गठन से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति की. कैबिनेट में चल रही गहमागहमी के चलते सरकार ने सीपीएस की तैनाती का फैसला लिया है. आज रविवार की सुबह शिमला में सभी सीपीएस ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र से राम कुमार चौधरी को सीपीएस की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इसके अलावा पालमपुर से आशीष बुटेल, बैजनाथ से किशोरी लाल, कुल्लू से विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा और सोलन के अर्की से संजय अवस्थी को सीएम सुक्खू ने मुख्य संसदीय सचिव बनाया है.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एकदम से कैबिनेट के गठन से पहले सीपीएस की तैनाती का फैसला लिया गया है. रात को ही अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस वजह से सीपीएस बने विधायकों को अपने परिवारों को बुलाने का भी मौका नहीं मिल पाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सुखविंदर सिंह सुक्खू बने हिमाचल के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने दिलाई शपथ
Himachal: सुक्खू होंगे राज्य के नए सीएम, मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी-सीएम, शपथग्रहण समारोह सोमवार को
हिमाचल प्रदेश में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, सोलन में रहा केंद्र
हिमाचलः ट्रक मालिक ने अपने ही ड्राइवर से की दरिंदगी, कुकर्म कर बनाया वीडियो
Leave a Reply