11 भाषाओं में देखने को मिलेगी प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’, रिलीज डेट आई सामने

11 भाषाओं में देखने को मिलेगी प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’, रिलीज डेट आई सामने

प्रेषित समय :10:00:48 AM / Tue, Jan 10th, 2023

साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हनुमान’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. प्रशांत वर्मा एक सिनेमेटिक यूनिवर्स बना रहे हैं और ‘हनुमान’ इस यूनिवर्स का हिस्सा है. इस अपकमिंग फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसके बाद से लोग इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं. हालांकि अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.

हनुमान एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें लीड रोल में तेलुगू सिनेमा के एक्टर तेजा सज्जा (Teja Sajja) हैं. 21 नवंबर 2022 को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया था. टीजर में दिखाए गए वीएफएक्स की भी लोगों ने खूब तारीफ की थी. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की है.

फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में टेक्स्ट और वीएफएक्स के जरिए बताया गया है कि ये फिल्म भारतीय इतिहास से इंस्पायर्ड है और ये एक नए सिनेमेटिक यूनिवर्स का आगाज है, जो यूनिवर्स का सबसे पावरफुल सुपरहीरो है.

ये फिल्म भारत, अमेरिका, चाइना, जापान, यूके समेत दुनिय़ाभर के कई देशों में रिलीज होने वाली है. इस वीडियो के साथ मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा करते हुए बताया है कि ये फिल्म दुनियाभर में 12 मई 2023 को रिलीज होगी. प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म यानी हनुमान तेलुगू, हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड़, मलयालम समेत कुल 11 भाषाओं में देखने को मिलेगी, जिसके बारे में फिल्म के रिलीज डेट के एलान के साथ ही बताया गया है.

इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ प्रशांत वर्मा ने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. वहीं इसे निरंजन रेड्डी द्वारा प्राइम शो एंटरटेनमेंट बैनर के तले प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वारालक्ष्मी सरत कुमार, विनय राय, राज दीपक शेट्टी, वेनेला किशोर और गेटअप श्रीनु जैसे सितारे अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply