रियलमी ने नया स्मार्टफोन 10 4G किया लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा

रियलमी ने नया स्मार्टफोन 10 4G किया लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा

प्रेषित समय :09:25:01 AM / Tue, Jan 10th, 2023

रियलमी ने भारत में रियलमी 10 4G लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने डुअल कैमरा, मीडियाटेक G99 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दिया है. रियलमी ने अपने इस फोन को 13,999 रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. भारत में Realme 10 4G की बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप-वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. रियलमी बैंक ऑफर भी दे रही है और ग्राहक इसे 12,999 रुपये और 15,999 रुपये में घर ला सकते हैं.

फोन की सेल फ्लिपकार्ट और आधिकारिक रियलमी चैनल पर 15 जनवरी से शुरू हो जाएगी. डिजाइन के मामले में, नया रियलमी 10 4G, रियलमी 10 प्रो की तरह ही दिखता है. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक में आता है, वहीं प्रो मॉडल ब्लू टोन में उपलब्ध है.

रियलमी 10 4G में 90 हर्ट्ज AMOLED डिस्प्ले के साथ 360 हर्ट्ज टच रिस्पॉन्स रेट, फुल-एचडी+ रेजोलूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलती है. इसका डिस्प्ले 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है. रियलमी के इस नए फोन में 10 मीडियाटेक के G99 चिपसेट को 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. रियलमी ने नए फोन में दो कैमरा सेंसर दिए हैं, हालांकि फोन में अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं है. Realme 10 4G पर डुअल कैमरा सिस्टम में 50-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल का ब्लैक-एंड-व्हाइट कैमरा शामिल है. वहीं फोन के फ्रंट पैनल के ऊपर बाईं ओर होल-पंच कटआउट के अंदर 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है.

स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि बंडल किए गए चार्जर से रियलमी 10 4जी को 28 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट शामिल है. साइड में वॉल्यूम रॉकर और एक सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply